live
S M L

Gully Boy: प्रमोशन के दौरान रणवीर सिंह की छलांग से घायल हुए फैन्स, वायरल हुआ वीडियो

हाल ही में रणवीर सिंह मुंबई में हुए एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां उन्हें अपनी फिल्म का प्रमोशन करना था. इस काम के लिए रणवीर सिंह जैसे ही स्टेज पर चढ़े कुछ वैसे ही उन्होंने पास खड़े ऑडियन्स के बीच में छलांग लगा दी

Updated On: Feb 06, 2019 09:30 AM IST

Ankur Tripathi

0
Gully Boy: प्रमोशन के दौरान रणवीर सिंह की छलांग से घायल हुए फैन्स, वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों फुल तोड़-फोड़ अंदाज में अपनी फिल्म 'गली बॉय' को प्रमोट कर रहे हैं. रणवीर सिंह की हाई एनर्जी को हर कोई जानता है. वहीं फैन्स भी रणवीर के इस अंदाज के दीवाने हैं. लेकिन अब रणवीर का यह अंदाज उनके फैन्स को भारी पड़ रहा है.

हाल ही में रणवीर सिंह मुंबई में हुए एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां उन्हें अपनी फिल्म का प्रमोशन करना था. इस काम के लिए रणवीर सिंह जैसे ही स्टेज पर चढ़े कुछ वैसे ही उन्होंने पास खड़े ऑडियन्स के बीच में छलांग लगा दी. रणवीर सिंह की इस जंप की वजह से पास खड़े कई लोगों को चोटें भी आईं हैं. वहीं मिड डे अखबार ने इसे कवर किया है जिसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स रणवीर सिंह की जमकर क्लास लगा रहे हैं. जहां कुछ यूजर्स ने रणवीर सिंह के लिए लिखा '' रणवीर अब बच्चों वाली हरकत ना किया करो''

[ यह भी पढ़ें: RIP: बॉलीवुड के फेमस कॉमेडी एक्टर पप्पू पॉलिस्टर का निधन, पढ़ें ]

अखबार ने एक महिला की तस्वीर को छापा है जो रणवीर सिंह के कूदने के बाद गिर कर निचे बैठ गई है. वाकई फिल्मी सितारों के ऐसी हरकत करने से फैन्स को बहुत तकलीफें उठानी पड़ती हैं. आपको बता दें, हाल ही में 'गली बॉय' के एक और इवेंट में रणवीर सिंह ने ऐसे ही छलांग लगाई थी. रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' इस वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi