live
S M L

OMG : रणवीर सिंह ने स्टेज से सीधे फैन्स के बीच लगाई छलांग, फिर क्या हुआ खुद देख लीजिए

रणवीर सिंह ने अपना सपना कर लिया पूरा फैन्स के बीच स्टेज से मारी छलांग

Updated On: Sep 23, 2018 09:33 PM IST

Ankur Tripathi

0
OMG : रणवीर सिंह ने स्टेज से सीधे फैन्स के बीच लगाई छलांग, फिर क्या हुआ खुद देख लीजिए

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. ऐसे में अपने मस्तमोला अंदाज  वाले मशहूर एक्टर कल अपने दोस्त रैपर डिवाइन के एक शो का हिस्सा बनने पहुंचे थे. जहां रणवीर सिंह का बड़ा ही खास अंदाज देखने को मिला. हर सुपर स्टार का सपना होता है की कभी वो स्टेज से अपने फैन्स के बीच कूद पड़े रणवीर ने कल अपने इस सपने को डिवाइन के कॉन्सर्ट में पूरा किया. देखिए रणवीर सिंह का यह खास वीडियो.

View this post on Instagram

Take Off and Safe Landing between his fans #ranveersingh #instadaily #sunday @manav.manglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

जैसा की आपने इस वीडियो में देखा रणवीर सिंह डिवाइन के सबसे हिट गाने 'मेरे गल्ली में' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच उनका मन बनता है की वो अपने फैन्स पर कूद जाए, जिस वजह से वो सीधे अपने फैन्स के बीच कूद पड़ते हैं. जहां उनके फैन्स उन्हें करीब पाकर बहुत उत्साहित हो जाते हैं.

[ यह भी पढ़ें : Video: हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हम्मा हम्मा पर लचकाई अपनी कमर, देखिए वायरल वीडियो ]

आपको बता दें रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ' सिम्बा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं रणवीर की फिल्म 'गल्ली बॉय' जो अगले साल 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है इस फिल्म में रणवीर डिवाइन का किरदार निभाते नजर आएंगे. वाकई रणवीर का यह अंदाज उन्हें बेहद खास बनाता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi