live
S M L

Buzz : 'सिंबा' में अजय देवगन की एंट्री से नाराज नहीं हैं रणवीर सिंह, दिया बयान

रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान भी नजर आएंगी

Updated On: Dec 15, 2018 03:42 PM IST

Ankur Tripathi

0
Buzz : 'सिंबा' में अजय देवगन की एंट्री से नाराज नहीं हैं रणवीर सिंह, दिया बयान

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी रिलीज को तैयार फिल्म ' सिंबा' के प्रमोशन में खासा व्यस्त हैं. वहीं रणवीर फिल्म को हर जगह प्रमोट कर रहे हैं. जहां फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है. जिसके बाद ट्रेलर के अंत में अजय देवगन की एंट्री से दर्शक फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं. ऐसे में रणवीर सिंह ने हाल ही में फिल्म को लेकर अपनी खास प्रतिक्रिया दी है.

View this post on Instagram

#Simmba

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर सिंह इंटरव्यू में अपनी बातों में कहा ''मैं उस वक़्त हैरान था जब निर्दशक रोहित शेट्टी ने अजय देवगन के सीन के ट्रेलर में लेने की बात कही. मुझे खुशी है कि ट्रेलर में उनकी सरप्राइज अपीयरेंस ने अपना काम बखूबी किया है. इसके साथ ही लोगों को ये बहुत पसंद भी आ रहा है. ये तो महज ट्रेलर था जब फिल्म रिलीज होगी तो लोग थियेटर में सीट तोड़ रहे होंगे.''

View this post on Instagram

Tyell मी something I don’ know #Simmba

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रणवीर सिंह ने कहा उन्होंने फिल्म का ट्रेलर कई बार देखा है. इसे देखना उनके लिए एक बेहतरीन अनुभव है. रणवीर कहता हैं '' मैं सोच भी नहीं सकता कि हॉल में कैसा माहौल होगा. तहलका मच जाएगा.'' आपको बता दें, हाल ही में ख़बरें थी की फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन के होने से रणवीर सिंह नाराज चल रहे हैं. लेकिन ऐसी कोई बात नहीं फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन के रहने से वो बहुत खुश हैं.

[ यह भी पढ़ें : Snapped : बी- टाउन में अपने जलवे बिखेरती नजर आईं ऐश्वर्या राय बच्चन, देखिए शानदार तस्वीरें ]

रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान भी नजर आएंगी.

View this post on Instagram

Best in the Business @itsrohitshetty @karanjohar

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi