live
S M L

Simmba: 3 दिनों में फिल्म ने कमाए इतने करोड़, जल्द छू लेगी 100 करोड़ का आंकड़ा

रणवीर सिंह के लिए साल 2018 काफी अच्छा साबित हुआ है

Updated On: Dec 31, 2018 06:42 PM IST

Arbind Verma

0
Simmba: 3 दिनों में फिल्म ने कमाए इतने करोड़, जल्द छू लेगी 100 करोड़ का आंकड़ा

रणवीर सिंह के लिए साल 2018 काफी अच्छा साबित हुआ है. उनकी इसी साल संजय लीला भंसाली के जरिए निर्देशित फिल्म ‘पद्मावत’ आई थी जो जबरदस्त हिट साबित हुई. इस फिल्म के बाद रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण से शादी कर ली जो काफी सुर्खियों में रही. शादी के बाद रणवीर की फिल्म ‘सिंबा’ आई जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है.

अब तक हुई कुल इतनी कमाई

रणवीर सिंह की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार कर रही है. 28 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने रविवार को 31.06 करोड़ का कलेक्शन किया है. ऐसे में फिल्म की कुल कमाई 75.11 करोड़ हो गई है. रिलीज के पहले दो दिन में फिल्म ने 44 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं, फिल्म ने विदेश में भी दो दिन में कुल 24.22 करोड़ रुपए की कमाई की. तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े ट्विटर पर साझा किए हैं.

जल्द छू लेगी 100 करोड़ का आंकड़ा

बता दें कि, अगर रणवीर सिंह और सारा अली खान की ये फिल्म इसी रफ्तार में कमाई करती रही तो आने वाले नए साल में ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi