live
S M L

लीजिए दुनिया को बचाने आ गए हैं कैप्टन चिंग, सारे सुपरहीरोज के बाप हैं ये

करिश्मा तन्ना और रणवीर सिंह के एड का वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है

Updated On: Oct 09, 2018 03:34 PM IST

Arbind Verma

0
लीजिए दुनिया को बचाने आ गए हैं कैप्टन चिंग, सारे सुपरहीरोज के बाप हैं ये

रणवीर सिंह और करिश्मा तन्ना को लेकर काफी वक्त से खबरें मीडिया में चल रही हैं. कहा जा रहा था कि करिश्मा, रणवीर के साथ स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं, जो कि अब सच होता हुआ दिख रहा है. दोनों एक एड में नजर आने वाले थे. इस एड को रिलीज कर दिया गया है.

करिश्मा-रणवीर का एड हुआ रिलीज

करिश्मा तन्ना और रणवीर सिंह के एड का वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. इस एड में करिश्मा और रणवीर एक स्पेश शिप में नजर आ रहे हैं. एक उल्का पिंड के अपनी तरफ आता देख शिप की एक कर्मचारी कहती है कि अब इस शिप को उल्का पिंड से कौन बचाएगा? तो करिश्मा कहती हैं कि वही जो सारे सुपरहीरोज का बाप है...कैप्टन चिंग दुनिया को तुम्हारी जरूरत है. इसके बाद रणवीर कहते हैं कि, ‘मैं आ रहा हूं...आपके लिए और देसी चाइनीज के लिए कुछ भी कर सकता हूं. चिंग शेजवान चटनी. जिसके बाद वो आसमान में उड़ जाते हैं और बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहते हैं ‘हाका’. इसके बाद वो उल्का पिंड टूट कर बिखर जाता है और रणवीर मुस्कुराते हैं. और सारे क्रू मेंबर्स तालियां बजाती हैं. इसके बाद आखिर में रणवीर आते हैं और कहते हैं कि चिंग शेजवान चटनी...ये चटनी नहीं है रॉकेट है रॉकेट.’

अली अब्बास जफर ने किया है डायरेक्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रणवीर और करिश्मा के इस एड को मशहूर डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. अली पहले भी रणवीर के साथ फिल्म ‘गुंडे’ के लिए काम  कर चुके हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi