live
S M L

अगले 1 साल तक दीपिका के साथ नहीं करेंगे रणवीर कोई फिल्म! खुद किया खुलासा

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को लोगों ने पर्दे पर बेहद पसंद किया है

Updated On: Jan 06, 2019 08:32 AM IST

Arbind Verma

0
अगले 1 साल तक दीपिका के साथ नहीं करेंगे रणवीर कोई फिल्म! खुद किया खुलासा

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को लोगों ने पर्दे पर बेहद पसंद किया है. शादी से पहले दोनों की साथ में आखिरी फिल्म ‘पद्मावत’ आई थी जिसे दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था. इस फिल्म के बाद दोनों को एक साथ नहीं देखा गया और ये बात तक सामने आ रही है कि दोनों अभी 1 साल तक एक साथ कोई भी फिल्म नहीं करेंगे.

1 साल तक नहीं करेंगे साथ में फिल्में

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी अगले 1 साल तक साथ बड़े पर्दे पर देखने को नहीं मिलेगी. दरअसल, रणवीर सिंह ने डीएनए से बीतचीत में ये खुलासा किया है. रणवीर ने बताया है कि वो साल 2019 में दीपिका पादुकोण के साथ हाथ नहीं मिलाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि, ‘मेरी पत्नी और मेरी साथ में अभी कोई फिल्म नहीं है. मैं उम्मीद करता हूं कि फिल्मकार जल्द ही हम दोनों को किसी अच्छे प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच करेंगे. मैं दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए बेताब हूं.’

आज की बेहतरीन अदाकारा हैं दीपिका

रणवीर सिंह ने दीपिका की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘दीपिका आज के समय की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं. मुझे ऐसा लगता है कि अभी फिल्मकार उनकी पूरी क्षमता का उपयोग नहीं कर पाए हैं. उसके अंदर अभी बहुत सारी प्रतिभा है, जिसे पर्दे पर लाना बाकी है.’ दोनों की केमिस्ट्री पर बात करते हुए रणवीर ने कहा कि, ‘हम दोनों की केमिस्ट्री एक्स्ट्रा स्पेशल है और इसकी वजह दीपिका के प्रति मेरा पागलपन है. मैं उससे बहुत-बहुत प्यार करता हूं, जो स्क्रीन पर नजर आता है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi