दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों इटली के लेक कोमो में हैं जहां दोनों की शादी हो रही है. बीते दिन ही दोनों की शादी कोंकणी रीति-रिवाज से हुई है. जिसमें उनके परिवार के लोगों के अलावा कुछ करीबी दोस्त शामिल थे. आज भी दोनों की शादी होने वाली है लेकिन ये शादी सिंधी रीति-रिवाज से होने वाली है. लेकिन एक और खबर इस शादी से जुड़ी हुई सामने आ रही है.
शाम 6 बजे तस्वीर आएगी सामने
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी आज सिंधी रीति-रिवाज से होने वाली है. जिसकी तस्वीरें आज शाम 6 बजे रिवील की जाएंगी. एक सूत्र ने मिड-डे को बताया है कि, ‘दीपिका और रणवीर अपनी शादी की तस्वीरों को अपने फैंस के साथ शेयर करना चाहते हैं, जो उन्हें शुभ संदेश भेज रहे हैं. इस शादी के ऑफिशियल फोटोग्राफर विशाल पंजाबी हैं, जो सारे फंक्शन्स की तस्वीरें ले रहे हैं. ये बातचीत में बहुत पहले ही तय किया गया था कि जब वो नॉर्थ इंडियन स्टाइल से शादी करेंगे, उसी के बाद इन तस्वीरों को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे तक सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे.’
8,000 फूल लगाए गए शादी में
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 12 फूल वाले पिछले एक सप्ताह से फ्लोरेंस शहर के इस रिसॉर्ट को दीपिका के पसंदीदा फूलों से सजाने का काम कर रहे थे. सफेद वाटर लिलीज और सफेद गुलाबों से इसे सजाया गया है जिसमें 8,000 फूलों का इस्तेमाल किया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.