दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गए. इटली के लेक कोमो में दोनों ने शादी की रस्में पूरी कीं. जैसे ही ये खबर मीडिया में आनी शुरू हुईं वैसे ही दोनों के फैंस की ख्वाहिश उनकी पहली तस्वीरें देखने के लिए होने लगीं. लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों के लिए किए जा रहे अपने इंतजार के बारे में भी बताया.
काफी दुखी नजर आए फैंस
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी तो कर ली लेकिन शादी के बाद भी कोई तस्वीर न मिलने की सूरत में दोनों के फैंस काफी निराश नजर आए. सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने-अपने तरीके से दुख जताया. हालांकि, कई लोग ऐसे भी थे जो उनकी शादी से खुश थे और तस्वीरों के आने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन क्योंकि अब तस्वीरें सामने आ गई हैं तो थोड़ा मरहम उनकी भावनाओं पर जरूर लगा होगा.
@deepikapadukone @RanveerOfficial Arey Baba apne bhailogo ko itna kyun tadpa rage ho..... Wedding pictures dikha do #DeepVeerKiShaadi #DeepVeerKiShaadi pic.twitter.com/Kpm1LgXO8O
— Sondu_187 (@Bhai_187) November 14, 2018
Waiting for #DeepVeerKiShaadi pics like.... pic.twitter.com/0GLAAeaIj8
— Naisha Ramsaroop (@Naish_xo) November 14, 2018
Me waiting for Deepika's pics#DeepVeerKiShaadi pic.twitter.com/u5TyAkLvCU
— Burning Dezire. (@iam_za1d) November 14, 2018
फोन लाने पर थी सख्त मनाही
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रणवीर और दीपिका की शादी में इस बात का खास ध्यान रखा गया था कि किसी भी तरह से उनकी शादी की तस्वीरें लीक न होने पाएं. शादी में बुलाए गए मेहमानों को सख्त हिदायत दी गई कि अपने साथ मोबाइल न लेकर आएं. इसकी वजह से किसी भी तरह की कोई तस्वीर सामने नहीं आ पाई थी लेकिन अब कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. उम्मीद है कुछ दिनों में कई तस्वीरें और सामने आ जाएंगी.
I want to see them#DeepVeerKiShaadi pic.twitter.com/bsk4DguKcE
— #ladkiwale|Blah blah (@Sandeepjayasri) November 14, 2018
Badhai ho!!! Wish you both a lifetime of happiness! Can't wait to see the pics!! @deepikapadukone@RanveerOfficial khushi ki aasoon #DeepVeerKiShaadi pic.twitter.com/qULvAfV4J0
— Tanya (@tanyarocks921) November 14, 2018
Fan's waiting for #DeepveerKiShaadi photos:- pic.twitter.com/jy3Wt5EYLx
— Pranjul Sharma (@Pranjultweet) November 14, 2018
भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सरकार ने करोल बाग के होटलों की जांच कराई है, 13 फरवरी को दिल्ली सरकार की एक टीम ने 23 होटलों की जांच की, इसमें से 13 होटल मानकों पर खरे नहीं उतरे
वाराणसी से लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर और टुंडला जंक्शन से 18 किलोमीटर पहले अचानक खराबी आ गई
15 फरवरी के दिन ही अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी
RP-SG Sports honour Awards शनिवार को आयोजित होना था, कोहली की फाउंडेशन की है भागीदारी
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से क्राउन प्रिंस की यात्रा एक दिन देर से होने से बात कही गई हालांकि ऐसा क्यों हुआ उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई