live
S M L

Gully Boy: फिल्म का नया पोस्टर किया गया रिलीज, आलिया को बाहों में लिए नजर आए रणवीर

इस फिल्म में रणवीर सिंह एक रैपर की भूमिका में नजर आएंगे

Updated On: Jan 08, 2019 11:43 AM IST

Arbind Verma

0
Gully Boy: फिल्म का नया पोस्टर किया गया रिलीज, आलिया को बाहों में लिए नजर आए रणवीर

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ काफी समय से चर्चा में है. अब इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री दिखाई दे रही है. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया था. जल्द ही ये जोड़ी पर्दे पर नजर आने वाली है.

गली बॉय का पोस्टर हुआ रिलीज

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में रणवीर सिंह ने आलिया को अपनी बाहों में पकड़ा हुआ है. दोनों की इस पोस्टर में केमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही है. फिल्म के इससे पहले कई और पोस्टर्स रिलीज किए गए हैं. जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था. साथ ही फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला है. लेकिन जो सबसे ज्यादा चर्चे में रहा वो है रणवीर सिंह के जरिए किया गया रैप.

View this post on Instagram

#GullyBoyTrailer out in days!!

A post shared by Alia (@aliaabhatt) on

14 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि, इस फिल्म में रणवीर सिंह एक रैपर की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी. साथ ही फिल्म में कल्कि कोचलीन भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 14 जनवरी को रिलीज की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi