live
S M L

33 साल के हुए रणवीर सिंह, दीपिका ने कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश

बॉलीवुड के गलियारों में काफी समय से ये चर्चा चल रही है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बंधन में बंधने वाले हैं

Updated On: Jul 07, 2018 12:08 PM IST

Arbind Verma

0
33 साल के हुए रणवीर सिंह, दीपिका ने कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश

रणवीर सिंह 6 जुलाई को ही 33 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उन्हें विश किया. साथ ही साथ उनके फैंस ने भी उन्हें कई मैसेज भेजकर बधाई दी है. ‘सिंबा’ केसेट पर रोहित शेट्टी ने भी काफी इंतजाम किया था. उन्होंने रणवीर के लिए केक मंगाया था. साथ ही आतिशाबाजी का भी इंतजाम किया था. लेकिन दीपिका पादुकोण ने रणवीर के लिए क्या कहा. ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

इंस्टा पर शेयर किया वीडियो

रणवीर सिंह का जन्मदिन हो और दीपिका उनका जन्मदिन न मनाएं ऐसा कैसे हो सकता है. आफ्टर ऑल वो उनकी कथित गर्लफ्रेंड जो हैं और जल्द ही दोनों शादी भी करने वाले हैं. रणवीर के जन्मदिन पर दीपिका भी काफी उत्साहित नजर आईं. दीपिका ने रणवीर के जन्मदिन पर जमकर डांस किया जिसकी झलक इंस्टाग्राम पर देखने को मिल रही है. दीपिका के एक फैन पेज ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है, ‘हे हॉटी रणवीर, आज तुम्हारा बर्थडे है.’

#deepika's new story for hey boy friend's birthday #ranveersingh استوری جدید #دیپیکا در اینستاگرامش برای تبریک تولد دوست پسرش"رانویر سینگ" دیپیکا:هی جذاب(رانویر) امروز تولدته! پ.ن:آآآآآآآخ که چقدر قشنگ میرقصییی . Helia #deepika #دیپیکا #deepikapadukone #dp #bollywood #Bollywood_blog #Bollywoodnice #bollywoodnews #bollywoodqueens #queenofbollywood #queen #of #bollywood #دیپیکاپادوکن #دیپیکاپادوکان #دیپ #بالیوود #بالیوودریپورت #اخباربالیوود #ملکه ی #بالیوود #ملکه_بالیوود #بالیوودی #بالیوودیها #بالیوود_ایران #بالیوود_پارس @deepikapadukone @ranveersingh

A post shared by DeepikaPriyanka Iranian Fc (@deepikapriyanka.ir) on

10 नवंबर को होगी शादी

आफको बता दें कि, बॉलीवुड के गलियारों में काफी समय से ये चर्चा चल रही है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की भी मानें तो दोनों 10 नवंबर को शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि, इस बारे में दोनों में से किसी ने भी इस बात का खुलासा नहीं किया है और न ही ऐसी कोई कन्फर्मेशन उनके परिवार वालों ने ही दी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi