रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ चीन में लगातार अपने झंडे गाड़ती जा रही है. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि रानी मुखर्जी की ये फिल्म आने वाले दिनों में कई फिल्मों को पीछे छोड़ देगी. ‘हिचकी’ को कुछ दिनों पहले ही चीन में रिलीज किया गया है. हालांकि, फिल्म को ओपनिंग में उतना अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला था लेकिन उसके बाद फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की है.
100 करोड़ी हुई रानी की ‘हिचकी’
रानी मुखर्जी की कुछ दिनों पहले ही में चीन में रिलीज हुई फिल्म ‘हिचकी’ ने वहां के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. इस फिल्म ने धुंआधार कमाई करते हुए महज कुछ ही दिनों में 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. अब ये फिल्म ये भारत की चीन में 6ठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब तक ‘हिचकी’ ने महज कुछ ही दिनों में 15 मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर लिया है. यानि रुपयों में अगर बात करें तो फिल्म की अब तक की कुल कमाई 114.19 करोड़ हो गई है. ये आंकड़े 27 अक्टूबर तक की हैं. तरण आदर्श ने भी ट्विटर पर इस फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े साझा किए हैं.
#Hichki crosses $ 15 mn in #China... Sixth *Indian film* to attain the feat, after #Dangal, #SecretSuperstar, #BajrangiBhaijaan, #HindiMedium and #PK... Witnesses REMARKABLE growth on third Sat... Total till 27 Oct 2018: $ 15.62 mn [₹ 114.19 cr].
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 28, 2018
‘बाहुबली’ को देने वाली है मात
रानी की ये फिल्म बहुत जल्द प्रभास की ‘बाहुबली’ को पीछे छोड़ने वाली है. भारत की फिल्म ‘दंगल’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘हिंदी मीडियम’ और ‘पीके’ ने चीन में जबरदस्त कमाई की थी. ये वो फिल्में हैं जिसने चीन में 15 मिलियन से ज्यादा का कारोबार कर चुकी हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.