live
S M L

Hichki: रानी मुखर्जी की फिल्म ने हासिल की एक और उपलब्धि, जानिए डिटेल्स

रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ ने चीन में जबरदस्त कमाई की थी

Updated On: Dec 04, 2018 02:57 PM IST

Arbind Verma

0
Hichki: रानी मुखर्जी की फिल्म ने हासिल की एक और उपलब्धि, जानिए डिटेल्स

रानी मुखर्जी की कुछ महीने पहले रिलीज हुई फिल्म ‘हिचकी’ उनकी बेहतरीन कमबैक फिल्म मानी जा सकती है क्योंकि इस फिल्म को न सिर्फ हिंदुस्तान में तारीफ मिली बल्कि चीन में भी इस फिल्म को काफी सराहा गया. इस फिल्म ने चीन में बेहतरीन कमाई की. लेकिन अब इस फिल्म ने अब एक और उपलब्धि हासिल कर ली है.

5 फिल्मों के बीच आई हिचकी

साल 2018 में रिलीज की गई रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ ने सफलता के नए आयाम तो गढ़े लेकिन अब इस फिल्म को लेकर बेहद अच्छी जानकारी सामने आ रही है. इस फिल्म ने गूगल प्ले स्टोर पर भारत में 5 सबसे ज्यादा बेची गई फिल्मों में शामिल हो गई है. गूगल इंडिया ने आधिकारिक तौर पर इस बात की सूचना दी है कि इस साल के टॉप एप्लीकेशन्स, गेम्स, मूवीज, टीवी और किताबें गूगल प्ले पर हैं. रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी के अलावा ब्लैक पैंथर, जुमांजी: वेलकम टू द जंगल, जस्टिस लीग, डेडपूल 2 टॉप 5 फिल्मों में शामिल हैं, जो सर्वाधिक बेची गई हैं.

चीन में भी की थी जबरदस्त कमाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए चीन में जबरदस्त कमाई की थी. इसी फिल्म से रानी ने कई साल बाद बॉलीवुड में वापसी की थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi