शुक्रवार को रिलीज हुई रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ ने अपने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.30 करोड़ की कमाई की. देशभर में ये फिल्म महज 961 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. बावजूद इसके ये फिल्म इतनी बढ़िया कमाई करने कामयाब साबित हुई.
ए-लिस्टर स्टार्स की फिल्मों की तरह रानी की फिल्म को हजारों की तादाद में स्क्रीन्स नहीं मिले. लेकिन इस फिल्म के शानदार प्रमोशन्स के चलते दर्शक इस फिल्म को देखने थिएटर तक पहुंचे.
#Hichki settles and cements its status as Day 1 progresses... Records better occupancy post evening onwards... Sat and Sun expected to witness escalation in biz... Fri 3.30 cr [961 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2018
इस फिल्म को न सिफ समीक्षकों ने बल्कि खुद ऑडियंस ने भी पसंद किया है. फिल्म में दिखाया गया है कि रानी का किरदार न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से पीड़ित है. इस बीमारी के चलते उन्हें अपने आम जीवन में कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और लगन के चलते वो अपने जीवन में कामयाबी हासिल करती हैं.
फिल्म में सबसे ज्यादा रानी की ही सराहना की जा रही. ऑडियंस के अनुसार, रानी इस फिल्म की जान है और उनके कारण ही ये फिल्म और भी स्पेशल बनकर सामने आई है.
पहले दिन फिल्म को मिले रिस्पांस को देखते हुए अब कहा जा रहा है कि ये फिल्म वीकेंड्स पर और भी बढ़िया कमाई कर सकती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.