रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म ‘हिचकी’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में माधुरी दीक्षित ने रानी की इस फिल्म को देखा जिसके बाद वो काफी इमोशनल हो गईं. दरअसल, बुधवार को रानी ने अपनी इस फिल्म के लिए यशराज स्टूडियोज में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जिसे बॉलीवुड के कई सारे सेलिब्रिटीज ने अटेंड किया. यहां इस फिल्म को देखने के बाद अब माधुरी ने अपना रिव्यू दिया है.
हिचकी स्पेशल स्क्रीनिंग: श्रीदेवी के निधन के बाद पहली बार पब्लिकली नजर आए बोनी कपूर-खुशी कपूर
फिल्म ‘हिचकी’ से प्रभावित हुईं माधुरी
माधुरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर रानी के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करके लिखा, “हिचकी दिल को छू लेने वाली फिल्म है जिसकी कहानी लाजवाब है. इसकी कास्ट और कंटेंट दोनों ही बेहतरीन और मजबूत है. रानी ने काफी अच्छा परफॉरर्मांस दिया है और सिद्धार्थ मल्होत्रा का निर्देशन भी काबील-ए-तारीफ है.”
माधुरी के अलावा रेखा, करना जौहर, शिल्पा शेट्टी समेत तमाम कई स्टार्स ने फिल्म को पसंद किया.
#Hichki takes you back to school and gives you life lessons in such a nuanced and beautiful way! Well done @sidpmalhotra for directing this film with such an assured hand and with such sensitivity! Must watch!!! #hichki
— Karan Johar (@karanjohar) March 16, 2018
Just watched #Hichki ,so inspiring. A splendid and flawless performance by my dearest #RaniMukerji, a difficult subject handled so well by director @sidpmalhotra . Take a bow team #Hichki. Must watch
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) March 15, 2018
2014 में आई फिल्म ‘मर्दानी’ के बाद अब रानी एक बार एक नए विषय पर फिल्म लेकर आईं हैं. इस फिल्म में रानी एक ऐसी टीचर की भूमिका निभा रही हैं जिसे हिचकी की परेशानी है. इस बीमारी के चलते उन्हें की सारी परेशानियों को सामना करना पड़ता है लेकिन वो अपनी मेहनत और लगन से आगे आती हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.