live
S M L

रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’ देखकर भावुक हुईं माधुरी दीक्षित, पोस्ट किया ये रिव्यू

रानी मुखर्जी ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘हिचकी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी

Updated On: Mar 17, 2018 02:31 PM IST

Akash Jaiswal

0
रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’ देखकर भावुक हुईं माधुरी दीक्षित, पोस्ट किया ये रिव्यू

रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म ‘हिचकी’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में माधुरी दीक्षित ने रानी की इस फिल्म को देखा जिसके बाद वो काफी इमोशनल हो गईं. दरअसल, बुधवार को रानी ने अपनी इस फिल्म के लिए यशराज स्टूडियोज में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जिसे बॉलीवुड के कई सारे सेलिब्रिटीज ने अटेंड किया. यहां इस फिल्म को देखने के बाद अब माधुरी ने अपना रिव्यू दिया है.

हिचकी स्पेशल स्क्रीनिंग: श्रीदेवी के निधन के बाद पहली बार पब्लिकली नजर आए बोनी कपूर-खुशी कपूर

फिल्म ‘हिचकी’ से प्रभावित हुईं माधुरी

माधुरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर रानी के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करके लिखा, “हिचकी दिल को छू लेने वाली फिल्म है जिसकी कहानी लाजवाब है.  इसकी कास्ट और कंटेंट दोनों ही बेहतरीन और मजबूत है. रानी ने काफी अच्छा परफॉरर्मांस दिया है और सिद्धार्थ मल्होत्रा का निर्देशन भी काबील-ए-तारीफ है.”

माधुरी के अलावा रेखा, करना जौहर, शिल्पा शेट्टी समेत तमाम कई स्टार्स ने फिल्म को पसंद किया.

2014 में आई फिल्म ‘मर्दानी’ के बाद अब रानी एक बार एक नए विषय पर फिल्म लेकर आईं हैं. इस फिल्म में रानी एक ऐसी टीचर की भूमिका निभा रही हैं जिसे हिचकी की परेशानी है. इस बीमारी के चलते उन्हें की सारी परेशानियों को सामना करना पड़ता है लेकिन वो अपनी मेहनत और लगन से आगे आती हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi