live
S M L

Song Out : 'लवरात्रि' का नया गाना 'रंगतारी' हुआ रिलीज, हनी सिंह के रैप पर आयुष शर्मा ने किए बेहतरीन स्टेप्स

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्रि का तीसरा गाना रंगतारी हुआ रिलीज, देखिए वीडियो

Updated On: Sep 12, 2018 02:11 PM IST

Ankur Tripathi

0
Song Out : 'लवरात्रि' का नया गाना 'रंगतारी' हुआ रिलीज, हनी सिंह के रैप पर आयुष शर्मा ने किए बेहतरीन स्टेप्स

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा बहुत जल्द बॉलीवुड अपनी फिल्म 'लवरात्रि' से डेब्यू करने वाले हैं. जिसके बाद से फिल्म के रिलीज हुए सारे गाने दर्शकों के जुबान पर चढ़ चुके हैं. आपको बता दें, आयुष की फिल्म का एक और गाना 'रंगतारी' आज रिलीज हो गया है. देखिए इस गाने के वीडियो.

;

इस गाने को गया है देव नेगी जिनकी आवाज इस गाने में काफी अच्छी लग रही है. वहीं गाने में म्यूजिक दिया है तनिष्क बागची ने और इसके बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं . वहीं इस गाने में मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह का रैप का भी तड़का लगाया गया है.

[ यह भी पढ़ें : Brawl: सलमान खान की फिल्म 'लवरात्रि' के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, एक्टर ने रखा अपना पक्ष ]

इस गाने में आयुष शर्मा डांस करते नजारा आ रहे हैं. इस गाने को ट्विटर पर सलमान खान ने रिलीज किया है. इस गाने को सुन आप अपने कदमों को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे. ये फिल्म 5 अक्टूबर को नवरात्री के दौरान रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिए सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. वहीं इस फिल्म में आयुष के साथ फिल्म की हीरोइन वरीना हुसैन भी बॉलीवुड में पहली बार कदम रखने जा रही हैं. वरीना इराक से ताल्लुक रखती हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi