live
S M L

‘संजू’ का एक और पोस्टर हुआ रिलीज, सोनम के साथ रेट्रो लुक में नजर आए रणबीर

इस फिल्म का ट्रेलर 30 मई को रिलीज किया जाएगा जबकि ये फिल्म 29 जून को रिलीज होगी

Updated On: May 25, 2018 04:57 PM IST

Arbind Verma

0
‘संजू’ का एक और पोस्टर हुआ रिलीज, सोनम के साथ रेट्रो लुक में नजर आए रणबीर

रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ काफी वक्त से चर्चा में है. फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म के कई पोस्टर्स अब तक रिलीज किए जा चुके हैं. अब एक और नया पोस्टर इस फिल्म का रिलीज किया गया है जिसमें रणबीर कपूर के साथ सोनम कपूर भी नजर आ रही हैं.

संजूका एक और पोस्टर हुआ रिलीज

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. ये नया पोस्टर आपको 80 के दशक मे ले जाएगा जब संजय दत्त 20-21 साल के हुआ करते थे. इस पोस्टर में सोनम कपूर और रणबीर कपूर आपको रेट्रो फील देते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में सोनम कपूर, रणबीर की माशूका बनी हुई हैं. हालांकि, सोनम कपूर के किरदार को ज्यादा रिवील नहीं किया गया है लेकिन इतना तय है कि वो संजय दत्त की गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आएंगी.

कुछ समय पहले हुआ था टीजर रिलीज

आपको बता दें कि, कि हिरानी की फिल्म ‘संजू’ का टीजर कुछ वक्त पहले ही रिलीज किया गया था. इस टीजर में रणबीर कपूर, संजय दत्त के अलग-अलग रूप में नजर आए थे. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा दीया मिर्जा और मनीषा कोईराला भी नजर आएंगी. इस फिल्म का ट्रेलर 30 मई को रिलीज किया जाएगा जबकि ये फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi