माधुरी दीक्षित के साथ अब जल्द ही रणबीर कपूर भी मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कर सकते हैं. हाल ही में खबर आई कि माधुरी जल्द ही करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही मराठी फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ से मराठी फिल्मों में अपने अभिनय की शुरुआत करेंगी. अब खबरों की मानें तो एक बार फिर माधुरी का साथ देने रणबीर कपूर भी आगे आ गए हैं.
फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ में नजर आएंगे रणबीर कपूर
मुंबई मिरर पर छपी एक रिपोर्ट की मानें तो रणबीर कपूर माधुरी के बहुत बड़े फैन हैं. इसलिए जब मेकर्स ने उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच किया तो वो फौरन मान गए. बताया गया कि फिल्म में रणबीर का एक स्पेशल अपीयरंस जिसके लिए उन्होंने कुछ समय पहले शॉट भी किया. इसके मेकर्स अब इसके रिजल्ट से भी काफी खुश हैं.”
आपको याद दिला दें कि माधुरी ने रणबीर की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के सॉन्ग ‘घागरा’ में अपना स्पेशल अपीयरंस दिया था.
रणबीर ने खुद अपने मीडिया इंटरव्यूज में इस बात का खुलासा किया था कि वो बचपन से ही माधुरी के फैन रहे हैं. अब जाहिर सी बात है कि माधुरी के साथ काम करना रणबीर के लिए रोमांचक होगा और साथ ही फैंस भी इन दोनों को बड़े पर्दे पर साथ देखना पसंद करेंगे.
इस पूरे केस को SIT ने 10 दिन पहले सुलझा दिया. SIT टीम का नेतृत्व जम्मू के एसएसपी रमेश कुमार जल्ला कर रहे थे
कोर्ट ने कहा है कि संपत्ति की बिक्री 15 मई तक पूरी होनी चाहिए. बिक्री से प्राप्त राशि सेबी-सहारा रिफंड खाते में जमा कराई जाएगी.
पहले ही काम के भारी बोझ से दबी इस लैब के लिए कठुआ ने कुछ पुलिसवालों ने जांच को और मुश्किल बना दिया था
इसका स्ट्रक्चर स्टील, कंक्रीट और एक्रिलिक से बना हुआ है. इसका दो फ्लोर होंगे एक पानी के ऊपर और एक पानी के नीचे
आम लोगों की जानकारी से दूर हवाला नेटवर्क के बारे में जो तथ्य उभरकर सामने आए हैं, वे इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि हवाला नेटवर्क के इन गिरोहों को बेअसर करने के लिए जांच एजेंसियों को समन्वित प्रयास करने की जरूरत है.