रणबीर कपूर के इन दिनों सितारे काफी बुलंद हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. इस फिल्म ने एक सप्ताह के भीतर ही 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली रणबीर की ये पहली फिल्म है. लेकिन उनकी आने वाली एक फिल्म भी काफी दिलचस्प है.
‘शमशेरा’ होगी रिलीज
फिलहाल रणबीर कपूर निर्देशक अयान मुखर्जी के निर्देशन में ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर के अपोजिट उनकी कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी होंगी. जिसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है. लेकिन इस फिल्म के बाद रणबीर कपूर की एक और फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, जो है ‘शमशेरा’. ये फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद रिलीज होनी है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत में रणबीर ने कहा था कि, ‘वास्तव में ये किरदार काफी आक्रामक, तीव्र और गुस्सैल है.’ संजय दत्त के किरदार के बारे में खुलासा करते हुए रणबीर ने कहा कि, ‘संजय दत्त ‘शमशेरा’ में विलेन के किरदार में नजर आएंगे. ये काफी दिलचस्प प्रोजेक्ट है. मैं इस फिल्म की शूटिंग करने को लेकर खासा उत्साहित हूं.’
18वीं सदी पर बेस्ड है फिल्म
आपको बता दें कि, रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ 18वीं सदी पर बेस्ड फिल्म है, जिसमें रणबीर एक डकैत के रूप में नजर आएंगे. जो अपनी आजादी के लिए लड़ते हुए दिखाई देंगे. इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा करेंगे. इससे पहले करण ‘अग्निपथ’ का निर्देशन कर चुके हैं. ‘शमशेरा’ की शूटिंग इसी साल के आखिर से शुरू होनी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.