live
S M L

संजय दत्त को हुआ रणबीर कपूर से कॉम्प्लेक्स, टीजर देखकर लगाई हिरानी से गुहार

संजय दत्त को टीजर बेहद पसंद आया है जिसके बाद वो अनकंफर्टेबल फील करने लगे हैं

Updated On: Apr 25, 2018 11:42 PM IST

Arbind Verma

0
संजय दत्त को हुआ रणबीर कपूर से कॉम्प्लेक्स, टीजर देखकर लगाई हिरानी से गुहार

जैसे ही रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का टीजर रिलीज हुआ वैसे ही ये सोशल मीडिया पर जमकर लोगों ने इसे देखा. रणबीर कपूर को इस फिल्म में किए गए काम के लिए काफी सराहना मिल रही है. इस फिल्म के टीजर को देखकर ऐसा लगता है कि हकीकत में संजय दत्त ही फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं. आपको जानकर ये हैरानी होगी कि संजय दत्त को इस टीजर को देखने के बाद कॉम्प्लेक्स होने लगा है, वो भी रणबीर कपूर से और उन्होंने राजकुमार हिरानी से रणबीर को अपनी फिल्म में न लेने की बात कही है.

संजय दत्त को हुआ रणबीर से कॉम्पलेक्स

संजय दत्त अपनी बायोपिक का टीजर देखने के बाद अनकंफर्टेबल फील करने लगे हैं. दरअसल, संजय दत्त ने एक वीडियो के जरिए फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी से अपने दिल की बात शेयर की है. उन्होंने कहा है कि, ‘मुझे तो यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि मेरी जिंदगी पर कोई फिल्म भी बन रही है. मैंने फिल्म के कुछ सीन्स को देखा है, जिस पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है कि रणबीर बिल्कुल मेरी तरह कैसे दिख रहा है? राजू मुन्नाभाई में अब मेरी जगह रणबीर को मत ले लेना.’

संजय आएंगे मुन्नाभाई के तीसरे पार्ट में नजर

संजय दत्त को लेकर वैसे भी डायरेक्टर राजकुमार हिरानी मुन्नाभाई के तीसरे पार्ट का निर्माण कर सकते हैं जिसमें संजय दत्त नजर आएंगे. काफी वक्त से ये खबर मीडिया में चल रही थी कि इस फिल्म का नाम ‘मुन्नाभाई चले अमेरिका’ होगा. लेकिन संजय ने इस फिल्म के लिए अपनी पेशी अब हिरानी के पास लगा दी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi