रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ ने उन्हें ए-वन लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया है. उनकी जिंदगी की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है ‘संजू’. राजकुमार हिरानी ने भी अपने 15 साल के करियर में सिर्फ 5 फिल्में ही बनाई हैं जिनमें से 3 में तो संजय दत्त ने काम किया है. ‘संजू’ भी संजय दत्त की ही कहानी को बयां करता है. लेकिन राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ ने इतिहास रच दिया है और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.
‘संजू’ ने किया हर मैदान फतेह
रणबीर कपूर ने जिस तरह से फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त के किरदार को जिया है, वो काबिल-ए-तारीफ है. सभी इस बात की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन अब एक और तारीफ के काबिल काम हुआ है. इस फिल्म ने सारे बड़े सितारों की फिल्मों को पछाड़ते हुए इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने 339.75 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान तीनों को धूल चटा दी है.
#Sanju biz at a glance... Week 1: ₹ 202.51 cr Week 2: ₹ 92.67 cr Week 3: ₹ 31.62 cr Week 4: ₹ 10.48 cr Weekend 5: ₹ 2.47 cr Total: ₹ 339.75 cr India biz. ALL TIME BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 30, 2018
#Sanju crosses lifetime biz of #TigerZindaHai... Now FOURTH HIGHEST GROSSING Hindi film... Chasing #PK lifetime biz now... [Week 5] Fri 45 lakhs, Sat 87 lakhs, Sun 1.15 cr. Total: ₹ 339.75 cr. India biz. ALL TIME BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 30, 2018
रणबीर की जमकर हुई तारीफ
‘संजू’ में निभाए गए संजय दत्त के किरदार के लिए रणबीर कपूर को काफी सराहना मिली. संजय दत्त ने खुद उनकी जमकर तारीफ की थी. हालांकि, इस फिल्म में विक्की कौशल परेश रावल समेत सभी कलाकारों ने जबरदस्त काम किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.