रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. इस फिल्म में किए गए काम को लेकर रणबीर को काफी सराहना मिल रही है. साथ ही साथ निर्देशक राजकुमार हिरानी की भी काफी तारीफ की जा रही है. अब संजय दत्त ने भी दोनों की तारीफ में जमकर बोला है.
संजय दत्त ने की रणबीर और हिरानी की तारीफ
‘साहब, बीवी और गैंगस्टर 3’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर संजय दत्त से पत्रकारों ने हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘संजू’ पर उनकी राय मांगी. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘फिल्म में रणबीर कपूर ने कमाल का काम किया है. मुझे लगता है कि ‘संजू’ एक शानदार फिल्म है. परेश जी और विक्की कौशल ने भी उम्दा अदाकारी की है. मेरी जिंदगी का जो भी सच है, वो दर्शकों को पर्दे पर दिखा है.’ संजय दत्त ने निर्देशक राजकुमार हिरानी की भी उनके निर्देशन के लिए जमकर तारीफ की.
संजय फिल्म को देखकर हो गए थे भावुक
निर्देशक राजकुमार हिरानी ने कुछ समय पहले ही ये बताया था कि संजय दत्त अपनी फिल्म देखने के बाद काफी भावुक हो गए थे. जैसे ही ‘संजू’ खत्म हुई उन्होंने रणबीर कपूर को अपने गले से लगा लिया और कुछ देर तक रोते रहे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.