रणबीर कपूर की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘संजू’ उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार हो गई है. साथ ही साथ ये फिल्म उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. लेकिन हाल ही में आए फिल्म के आंकड़ों को अगर आप देखेंगे तो ये फिल्म कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड बहुत जल्द तोड़ने वाली है.
337.28 करोड़ रुपए की हुई कमाई
संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘संजू’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक तहलका मचाया हुआ है. कोई फिल्म इसकी कमाई की रफ्तार को रोक पाने में सफल नहीं हो पा रही है. दिलजीत दोसांझ की ‘सूरमा’ आई और फिर उसके बाद जाह्नवी-ईशान की ‘धड़क’ लेकिन बावजूद इसके रणबीर कपूर का जादू लोगों के सिर चढ़के बोल रहा है. इस फिल्म ने 28 दिनों में ही वो कर दिखाया है जो अच्छी-अच्छी फिल्मों के वश की बात नहीं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘संजू ने अपने पहले चार हफ्तों में कुल मिलाकर 337.28 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इसी के साथ ये बॉलीवुड की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है.’
#Sanju biz at a glance... Week 1: ₹ 202.51 cr Week 2: ₹ 92.67 cr Week 3: ₹ 31.62 cr Week 4: ₹ 10.48 cr Total: ₹ 337.28 cr India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 27, 2018
#Sanju continues its GLORIOUS RUN... Should cross #TigerZindaHai and #PK *lifetime biz* in Week 5... [Week 4] Fri 1.28 cr, Sat 2.19 cr, Sun 3.28 cr, Mon 1 cr, Tue 98 lakhs, Wed 90 lakhs, Thu 85 lakhs. Total: ₹ 337.28 cr. India biz. ALL TIME BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 27, 2018
सलमान-आमिर रह जाएंगे पीछे
‘संजू’ से आगे सिर्फ सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’, आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ और आमिर की ही फिल्म ‘दंगल’ है. अगर ‘संजू’ की यही रफ्तार रही तो वो दिन भी दूर नहीं जब ये फिल्म सभी फिल्मों से आगे निकलने में कामयाब हो जाएगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.