साजिद नाडियाडवाला की आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल 4’ काफी वक्त से सुर्खियों में है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सैनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा मुख्य भूमिकाओं में हैं. हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी खबर ये सामने आई थी कि साउथ के अभिनेता राणा दग्गुबाती की इस फिल्म में एंट्री हो गई है लेकिन अब एक और खबर राणा से जुड़ी हुई सामने आ रही है.
खतरनाक रोल में नजर आएंगे राणा
कुछ दिनों पहले ही नाना पाटेकर के फिल्म ‘हाउसफुल 4’ से बाहर जाने के बाद राणा दग्गुबाती की एंट्री हुई थी. अब राणा के किरदार के बारे में राइटर-डायरेक्टर फरहाद सामजी ने खुलासा करते हुए कहा है कि, ‘राणा दग्गुबाती इस फिल्म में खतरनाक किरदार में नजर आएंगे. मुझे लगता है कि अभी किरदार के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. फिल्म में ये एक महत्वपूर्ण भूमिका है.’ आईएएनएस से बातचीत में फरहाद सामजी ने कहा कि, ‘राणा दग्गुबाती को हमने किसी की जगह नहीं लिया है बल्कि अक्टूबर में यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद निर्देशक साजिद खान को भी फिल्म छोड़ना पड़ा था.’
26 अक्टूबर 2019 को होगी फिल्म रिलीज
आपको बता दें कि, पिछले दिनों राणा फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई आए हुए थे. राणा ने नवंबर में फिल्म की शूटिंग की थी. ‘हाउसफुल 4’ अगले साल यानी 26 अक्टूबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.