live
S M L

ट्वीट कर फंस गए रामू, मिली 'जूतों से पिटाई' की धमकी

बीजेपी विधायक राम कदम ने अमिताभ से भी रामू के ट्वीट्स की आलोचना करने की अपील की है

Updated On: Mar 09, 2017 03:34 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
ट्वीट कर फंस गए रामू, मिली 'जूतों से पिटाई' की धमकी

रामगोपाल वर्मा महिला दिवस पर उलजलूल ट्वीट करके दिन भर सुर्खियों में छाए रहे. लेकिन अब रामू की मुसीबत बढ़ सकती है.

मुंबई में बीजेपी के विधायक राम कदम ने रामगोपाल वर्मा के हिदायत दी है कि वह अपने ट्वीट्स के लिए माफी मांगें वर्ना उनको मुंबई में शूटिंग करने नहीं दिया जाएगा. वहीं एनसीपी की एक नेता ने कहा है कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो वर्मा की जूतों से मरम्मत की जाएगी.

एनसीपी नेता विद्या चव्हाण ने कहा कि अगर रामगोपाल वर्मा माफी नहीं मांगते हैं तो उनकी जूतों से पिटाई करने की कोशिश की जाएगी.

राम कदम ने ट्वीट करते हुए कहा है कि जब तक रामगोपाल वर्मा माफी नहीं मांगते उन्हें शूट नहीं करने देंगे.

इस खेल में राम कदम ने अमिताभ बच्चन को भी लपेटे में ले लिया है. राम कदम ने अमिताभ से अपील की है कि वो भी रामू के इन ट्वीट्स की आलोचना करें.

वैसे खुद को फंसता देख रामगोपाल वर्मा माफी भी मांग लेते हैं लेकिन इस बार देखना होगा कि वो क्या एक्शन लेते हैं क्योंकि 7 अप्रैल को उनकी फिल्म सरकार 3 रिलीज हो रही है.

पढें: राम गोपाल ने पूछा महिला दिवस ही या महिला रात भी है?

कल इन ट्वीट्स के लिए उनके खिलाफ गोवा में पुलिस कंपलेंट दर्ज हो चुकी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi