रामगोपाल वर्मा महिला दिवस पर उलजलूल ट्वीट करके दिन भर सुर्खियों में छाए रहे. लेकिन अब रामू की मुसीबत बढ़ सकती है.
मुंबई में बीजेपी के विधायक राम कदम ने रामगोपाल वर्मा के हिदायत दी है कि वह अपने ट्वीट्स के लिए माफी मांगें वर्ना उनको मुंबई में शूटिंग करने नहीं दिया जाएगा. वहीं एनसीपी की एक नेता ने कहा है कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो वर्मा की जूतों से मरम्मत की जाएगी.
एनसीपी नेता विद्या चव्हाण ने कहा कि अगर रामगोपाल वर्मा माफी नहीं मांगते हैं तो उनकी जूतों से पिटाई करने की कोशिश की जाएगी.
राम कदम ने ट्वीट करते हुए कहा है कि जब तक रामगोपाल वर्मा माफी नहीं मांगते उन्हें शूट नहीं करने देंगे.
It is a humble request to @SrBachchan ji to stop shooting with this man and condemn the act #ramgopalvarma #womensday2017 tweet #protest
— Ram Kadam (@ramkadam) March 9, 2017
इस खेल में राम कदम ने अमिताभ बच्चन को भी लपेटे में ले लिया है. राम कदम ने अमिताभ से अपील की है कि वो भी रामू के इन ट्वीट्स की आलोचना करें.
Being the President of #Film studio setting & allied majdoor #Union we declare that #ramgopalvarma won't be allowed to shoot.....
— Ram Kadam (@ramkadam) March 9, 2017
वैसे खुद को फंसता देख रामगोपाल वर्मा माफी भी मांग लेते हैं लेकिन इस बार देखना होगा कि वो क्या एक्शन लेते हैं क्योंकि 7 अप्रैल को उनकी फिल्म सरकार 3 रिलीज हो रही है.
पढें: राम गोपाल ने पूछा महिला दिवस ही या महिला रात भी है?
कल इन ट्वीट्स के लिए उनके खिलाफ गोवा में पुलिस कंपलेंट दर्ज हो चुकी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.