निर्देशक रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ से एक और पॉर्न स्टार बॉलीवुड में एंट्री ले रही है. कई सालों से मिया पॉर्न इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. उनके पति भी एक पॉर्न स्टार हैं. लेकिन रामू की इस फिल्म को लेकर लोग उन्हें अब ट्रोल करने लगे हैं.
‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
रामगोपाल वर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया है. अमेरिकी पॉर्न स्टार को लेकर रामू पहली बार काम कर रहे हैं. जिसके एक्सपीरियंस के बारे में भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस ट्रेलर में मिया सेक्स के बारे में बता रही हैं.
Here’s the Trailer of GOD, SEX and TRUTH featuring @MiaMalkova ..Full film will be released on Republic Day jan 26 th 9 Am #GodSexTruth https://t.co/mK1T57s611
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 16, 2018
ट्रेलर रिलीज पर रामू को किया जा रहा ट्रोल
एक ट्विटर यूजर ने ट्रेलर के बारे में लिखा कि इस तरह के मुद्दे पर सिर्फ रामगोपाल वर्मा जैसे डायरेक्टर ही फिल्म बना सकते हैं. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ट्रेलर का हर एक शॉट शानदार तरीके से फिल्माया गया है. मुझे तो लगता है कि रामगोपाल वर्मा देश में इकलौते ऐसे इंसान हैं जो महिलाओं को पूजते हैं और वो अपने तरीके से महिलाओं के प्रोत्साहन में जुटे हैं.
Unbelievably aesthetic and the music comtemplates the content to the core. Had the visuals had subtitles it wud hv helped the cause more. She looks divine in your visuals and her voice is intoxicating!
— BVS Ravi (@BvsRavi) January 16, 2018
https://t.co/EKHTR2jsxW Only few directors in this world think of doing what u do and none of them dare to do what u do!! #RGV #GST
— Siddartha Varma (@SiddarthaVarmaD) January 16, 2018
मिया को नहीं है परवाह लोग क्या सोचते हैं
मिया मालकोवा का कहना है कि वो उन लोगों की बिल्कुल भी परवाह नहीं करतीं जो पॉर्न या पॉर्न इंडस्ट्री में काम करना पसंद नहीं करते. उन्हें सेक्स पसंद है, उन्हें पैसा पसंद है और उन्हें सेक्सी दिखना भी पसंद है. ये सब उन्हें पॉर्न इंडस्ट्री से मिल जाता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.