उम्र के सातवें दशक में अमिताभ बच्चन की 'एंग्रीयंग मैन' वाली छवि बॉलीवुड के लिए भले ही धूमिल पड़ती जा रही हो लेकिन रामगोपाल वर्मा का कहना है कि उनमें अब भी वही गुस्सा बरकररार है और वो अपनी फिल्मों में आज भी अमिताभ के उसी गुस्से को भुना रहे हैं. बिग बी और रामगोपाल वर्मा की जोड़ी जल्द ही सरकार-3 में नजर आएगी.
राममगोपाल वर्मा के मुताबिक, 'सरकार 3' में अमिताभ बच्चन के किरदार में जो गुस्सा है वह आम आदमी की तरह ही उभर कर सामने आता है. अमिताभ को अपने गुस्से वाले किरदारों की वजह से ही इतना बड़ा स्टारडम मिला है और मैंने 'सरकार' सीरीज में उनके इसी गुस्से की खूबी को सही ढंग से भुनाया है'
अमिताभ बच्चन के साथ ही अपने करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म "रामगोपाल वर्मा की आग' बना चुके वर्मा का कहना है कि 'सरकार' फ्रैंचाइजी के अलावा बिग बी के साथ बनाई गई हर फिल्म को लेकर उन्हें अफ़सोस है.
अमिताभ के साथ सरकार फ्रेंचाइजी के अलावा वर्मा निशब्द ,डिपार्टमेंट, रण और 'रामगोपाल वर्मा की आग' जैसी फिल्में बना चुके वर्मा का कहना है कि वो आगे भी बिग बी के अंदरूनी गुस्से को अपनी फिल्मों में भुनाते रहेंगे.
'सरकार 3' में अमिताभ बच्चन सहित जैकी श्रॉफ, रोनित रॉय, मनोज बाजपेयी, यामी गौतम, अमित साध, सुप्रिया पाठक और रोहिणी हटंगड़ी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. 'सरकार 3' 7 अप्रैल को रिलीज होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.