बॉलीवुड निर्देशक राम गोपाल वर्मा अब तमिलनाडु के राजनीतिक घमासान पर फिल्म बनाएंगे. राम गोपाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. गुरूवार को राम गोपाल ने फिल्म बनाने का ऐलान भी कर दिया. उन्होंने अपने ट्वीट मे फिल्म का पोस्टर भी पोस्ट किया है.
इससे पहले भी राम गोपाल वर्मा जयललिता की मृत्यु के बाद शशिकला के बढ़ते राजनीतिक कद की खिल्ली उड़ाते रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमें शशिकला अम्मा के पीछे उनका बैग पकड़ कर चल रही थी. तब की शशिकला और अब की शशिकला में साफ फर्क देखा जा सकता है.
Is the bag carrier walking behind Jayalalitha really Sasikala the present chief minister of Tamilnadu?..Just asking? pic.twitter.com/azyZZJw1AY
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 6, 2017
फिल्म निर्देशक ने जयललिता और शशिकला के रिश्ते पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने लिखा ‘जयललिता और शशिकला की सच्चाई, पोएस गार्डन के नौकरों ने मुझे जो कहा वो अकल्पनीय चौंका देने वाला है और मैं इसे अपनी फिल्म में दिखाउंगा.’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने अपनी फिल्म का पोस्टर भी पोस्ट किया है.
Truth behind Jayalalitha and Sasikala relationship,what Poes garden servants told me is unimaginably shocking and I wil show it in my film pic.twitter.com/YocWWyiTUQ
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 16, 2017
इसके बाद के ट्वीट में उन्होंने फिर से शशिकला को आड़े हाथ लिया. उन्होने लिखा ‘पोएस गार्डन के माली ने मुझे बताया कि बहुमत में बैठे विधायक पलानीसामी का समर्थन करेंगे. क्योंकि मन्नारगुडी माफिया के सदस्यों में से इन सभी को शशिकला ने चुना था.’
Poes garden's gardener told me majority MLAs supporting Palanisamy becos they all are handpicked by Sasikala from members of manargudi mafia pic.twitter.com/Fa0s3dMmWJ
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 16, 2017
शशिकला का परिवार ‘मन्नारगुडी माफिया’ के नाम से जाना जाता है. दरअसल शशिकला मन्नारगुडी गांव से है. जयललिता के करीबियों में शामिल होने के बाद शशिकला और उनके परिवार वालों ने राज्य में बेहिसाब संपत्ति बना ली थी. जिसके बाद उन्हें मन्नारगुडी माफिया के नाम से जाना जाने लगा.
शशिकला पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए राम गोपाल वर्मा ने लिखा ‘मुझे ये महसूस हो रहा है कि जयललिता की आत्मा जेल में शशिकला के पास आएगी.’
I somehow have this very extremely strong feeling that Jayalalitha's spirit will come into Sasikala's jail cell and
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 16, 2017
अगर आप सोच रहे हो कि रामगोपाल के दिमाग में शशिकला पर फिल्म बनाने का आइडिया हाल फिलहाल में आया है तो आप गलत सोच रहे हैं. क्योंकि पिछले साल दिसंबर में ही राम गोपाल ये जानकारी दे दी थी कि उन्होंने अपनी नई फिल्म के लिए ‘शशिकला’ नाम रजिस्टर्ड करवा दिया है.
हमें उम्मीद है कि रामगोपाल की ये फिल्म फूंक, भूत और डरना जरूरी है जैसी नहीं होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.