live
S M L

OMG : राम गोपाल वर्मा को है इस आदमी की तलाश, ढूंढने वाले को 1 लाख इनाम

राम गोपाल वर्मा को इन दिनों एक व्यक्ति की तलाश है. और इस व्यक्ति को जो ढूंढ कर लेकर आएगा उसे ये निर्देशक इनाम में 1 लाख देंगे

Updated On: Oct 13, 2018 06:19 PM IST

Ankur Tripathi

0
OMG : राम गोपाल वर्मा को है इस आदमी की तलाश, ढूंढने वाले को 1 लाख इनाम

बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक राम गोपाल वर्मा इन दिनों फिल्मों का काम छोड़ किसी और काम में छुट गए हैं. जी हां राम गोपाल वर्मा को इन दिनों एक व्यक्ति की तलाश है. और इस व्यक्ति को जो ढूंढ कर लेकर आएगा उसे ये निर्देशक इनाम भी देंगे. यकीन न हो तो पढ़िए राम गोपाल वर्मा का यह ट्वीट.

इस ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने एक आदमी का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में ये आदमी खाना खाते हुए लोगों को अचार दे रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए राम गोपाल वर्मा ने लिखा '' क्या कोई इस आदमी को खोजने में मेरी मदद कर सकता है. जो भी इस आदमी का पता मुझे बताएगा मैं उसे 1 लाख रुपए दूंगा.''

आप को बता दें, अपने इस ट्वीट के बाद निर्देशक ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि, जरुरी नहीं की आप इस व्यक्ति को लेकर आए. इस जैसे दिखाने वाले किसी भी व्यक्ति की तस्वीर हमें भेजे और 1 लाख रुपए ले जाएं. लगता है राम गोपाल वर्मा को किसी किरदार के लिए इस जैसे दिखने वाले व्यक्ति की तलाश है.

[ यह भी पढ़ें : #MeToo अभियान पर शाहरुख खान की चुप्पी पर लोगों ने उठाए सवाल, कहा ''चुप क्यों हो ?'' ]

राम गोपाल वर्मा बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशकों में एक हैं. जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए अंडरवर्ल्ड की दुनिया को सभी के सामने पेश किया. जिसमें सरकार , सत्या जैसे कई बड़ी और हिट फिल्में शामिल हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi