ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत एक बार फिर से अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में राखी सावंत एक विदेशी महिला से रिंग में भिड़ गईं, जिसके बाद रेसलर ने राखी को उठाकर पटक दिया. इसमें राखी सावंत घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल के चक्कर तक काटने पड़े, लेकिन राखी ने इन सब का जिम्मेदार इस अभिनेत्री को करार दिया है.
तनुश्री को ठहराया राखी ने जिम्मेदार
राखी सावंत हाल ही में हरियाणा के पंचकूला में आयोजित सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप के दौरान एक महिला रेसलर का चैलेंज स्वीकार कर लिया जिसके बाद महिला रेसलर ने राखी को पटखनी दे दी. जिसके बाद वो रिंग में ही तकरीबन 10 मिनट तक बेहोश पड़ी रहीं. राखी की इस हरकत की वजह से उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा. लेकिन अब अपनी इस हरकत का जिम्मेवार उन्होंने तनुश्री दत्ता को ठहराया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए राखी ने कहा है कि, ‘वो एक रीबेल है जिसने जानबूझ कर मुझे नुकसान पहुंचाया. उसने तनुश्री दत्ता से पैसे लिए और मेरे बैक को घायल कर दिया इसलिए मैं कभी डांस नहीं कर सकती और अपने फैंस का मनोरंजन कर सकती हूं. भारत, अमेरिका और पूरी दुनिया के मेरे प्रिय फैंस मैं आपसे ये विनती करती हूं कि आप मेरे साथ खड़े हों और ताकि मैं उन ब्रिटिश लोगों के साथ लड़ सकूं. मैं उसके अकाउंट को शेयर कर रही हूं कृपया कर मेरी मदद करें.’
इस चैंपियनशिप में कई रेसलर आए थे
आपको बता दें कि, एक दिवसीय सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए इंटरनेशनल रेसलिंग खिलाड़ी द ग्रेट खली के अलावा कई बड़े रेसलर भी आए थे. खली, राखी को चोट लगने के बाद उनका हाल-चाल पूछने के लिए अस्पताल भी गए थे. देखिए राखी जी...आपको चोट लगी इसके लिए हमारी सहानुभूति आपके साथ है लेकिन रेसलिंग के लिए रिंग में तो आप खुद ही गई थीं न!
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.