live
S M L

ऋषि कपूर के ट्रीटमेंट पर बोले राकेश रोशन ''हमारा सब कुछ खेल-खेल में''

राकेश रोशन के दोस्त आमोद मेहरा ने इस बात का खुलासा किया था कि राकेश को कैंसर उनके स्मोकिंग के वजह से हुआ है

Updated On: Jan 16, 2019 10:19 AM IST

Ankur Tripathi

0
ऋषि कपूर के ट्रीटमेंट पर बोले राकेश रोशन ''हमारा सब कुछ खेल-खेल में''

हाल ही में ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन को कैंसर होने की खबर सामने आई थी. जहां ऋतिक ने इस खबर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया था कि उनके पिता को गले का कैंसर हुआ है और इलाज जारी है. इस खबर के आते ही बॉलीवुड में हड़कंप मच गया था. लेकिन राकेश रोशन ने इस बीमारी से जंग जमकर लड़ी और थ्रोट कैंसर की सर्जरी करवाकर इसे मात देदी. कुछ दिन अस्पताल में काटने के बाद राकेश रोशन अब घर लौट आए हैं.

अस्पताल से ट्रीटमेंट कराकर लौटने के बाद डेक्कन क्रॉनिकल वेबसाइट से अपनी खास बात चीत में राकेश रोशन ने बताया कि '' मैं अब ठीक हूं. मैं कोई बड़ी सावधानियां नहीं बरत रहा हूं. जिसके बाद अब मेरी लाइफ फिर से नार्मल हो गई है. ये सब मेरे करीबियों की दुआओं और फैमिली के सपोर्ट की वजह से हुआ है.''

Capture

आपको बता दें, ऋषि कपूर भी पिछले २ महीनों से न्यूयॉर्क में अपनी बीमारी का ट्रीटमेंट करवा रहे हैं. जहां उनकी पत्नी नीतू उनके साथ हैं. राकेश रोशन ने ऋषि कपूर के बारे में बात करते हुए कहा कि ''''मेरे और ऋषि कपूर के लिए, सब कुछ खेल खेल में.'' 1975 फिल्म खेल खेल में ये दोनों सितारों ने एक साथ काम किया था.. जिस वजह से ये सितारे एक दूसरे के बहुत करीब हैं.

[ यह भी पढ़ें: Happy Birthday Sidharth Malhotra: 34 के हुए सिद्धार्थ बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमघट, देखिए तस्वीरें ]

वहीं हाल ही में राकेश रोशन के दोस्त आमोद मेहरा ने इस बात का खुलासा किया था कि राकेश को कैंसर उनके स्मोकिंग के वजह से हुआ है,

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi