राकेश रोशन के बारे में हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि वो गले के कैंसर से जूझ रहे हैं. उनके बेटे और अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया था, जिसके बाद लोग शॉक्ड हो गए थे. पीएम मोदी ने भी राकेश रोशन की सलामती की दुआ करते नजर आए थे. लेकिन अब एक अच्छी खबर सामने आ रही है.
घर वापस लौटे राकेश रोशन
राकेश रोशन के गले की सर्जरी हो चुकी है और वो अपने घर वापस लौट चुके हैं. अपनी पहली सर्जरी करवाने के बाद राकेश रोशन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस खुशी को ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने दो तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें उनके पिता राकेश रोशन खुश नजर आ रहे हैं. ऋतिक ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘रुक नहीं सकता. रुकूंगा नहीं. हम दोबारा शुरू करेंगे. और दोबारा.’
Cant stop. Wont stop. We begin again. And again. pic.twitter.com/Zs9Kzb7TyD
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 11, 2019
पीएम मोदी ने भी किया था विश
राकेश रोशन के बारे में ऐसी जानकारी सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट किया था और अच्छे सेहत की कामना की थी, जिसके बाद ऋतिक ने पीएम मोदी को ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि डॉक्टर्स के अनुसार उनकी सर्जरी अच्छी तरह से हो रही है.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.