संजय लीला भंसाली की आनेवाली फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर राजपूत करणी सेना ने एक बार फिर अपने कड़े तेवर दिखाना शुरू कर दिया है.राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने ऐलान किया है कि इस फिल्म को वो पूरी तरह से बैन करवाने में जुटे रहेंगे. भले ही इस फिल्म का नाम ‘पद्मावती’ से अब ‘पद्मावत’ कर दिया गया है लेकिन इसे किसी भी हाल में रिलीज नहीं होंगे देंगे.
जानकारी के मुताबिक इस मामले में सेना के मेंबर्स 12 जनवरी को सेंसर बोर्ड का घेराव करेंगे. दरअसल, करणी सेना के मेंबर्स फिल्म को पास सर्टिफिकेट दिए जाने के चलते सेंसर बोर्ड पर नाराज हैं. अब उन्होंने कहा कि जिस तरह फिल्म का नाम ‘पद्मावत’ कर दिया गया है ठीक उसी तरह हम लठ का नाम फूल और पेट्रोल का नाम गंगाजल रखेंगे. फिल्म का नाम बदल देने से कोई फर्क नहीं पड़ता. इसलिए अगर फिल्म रिलीज हुई तो पूरा हिंदुस्तान जलेगा.
सेना ने ये भी कहा कि हिंदू धर्म को बचाने के लिए ये सब किया जा रहा है. अब ऐसे में हिंदू धर्म का झंडा लेकर चलने वाले कहां छुप कर बैठ गए हैं? उन्हें अपनी आवाज उठानी चाहिए. इसलिए अब हिंदू धर्म को बचाने के लिए वो जान देने को भी तैयार हैं.
करणी सेना ने अपने मेंबर्स से कि अनुरोध किया 12 जनवरी को मुंबई सेंसर ऑफिस के पास सुबह 10 बजे सभी लोग इकठ्ठा होकर फिल्म का विरोध करें.
फिल्म ‘पद्मावत’ को सेंसर से अनुमति मिलने के बाद इसे 25 जनवरी को रिलीज होना है. अब ऐसे में एक बार फिर इस फिल्म को लेकर करणी सेना में आक्रोश बढ़ रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.