live
S M L

रजनीकांत ‘2.0’ की रिलीज से पहले ही कर लेंगे 65 करोड़ की कमाई, लेकिन कैसे?

40 दिन के काम के लिए रजनीकांत लेंगे 65 करोड़ रुपए की बड़ी राशि

Updated On: May 03, 2018 12:40 AM IST

Arbind Verma

0
रजनीकांत ‘2.0’ की रिलीज से पहले ही कर लेंगे 65 करोड़ की कमाई, लेकिन कैसे?

रजनीकांत की इस वक्त दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं. पहली ‘काला’ और दूसरी ‘2.0’. लंबे वक्त से ये दोनों ही फिल्में रिलीज के लिए अटकी पड़ी हैं. इन दोनों फिल्मों के बाद रजनीकांत, डायरेक्टर कार्तिक सुभराज की नई फिल्म की शूटिंग भी शुरू करेंगे, ऐसा कहा जा रहा है. उससे भी बड़ी बात ये है कि इस फिल्म के लिए रजनीकांत को 65 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

एक फिल्म के लिए रजनीकांत को मिलेंगे 65 करोड़

अगर सिफि डॉट कॉम की खबरों पर यकीन करें तो कार्तिक की आने वाली फिल्म के लिए रजनीकांत को 65 करोड़ रुपए की बड़ी राशि दी जाएगी. ये कोई मजाक वाली बात नहीं है. दरअसल, खबर में ये कहा गया है कि रजनीकांत अपनी इस नई फिल्म के लिए केवल 40 दिन ही शूटिंग करेंगे और 65 करोड़ रुपए चार्ज करेंगे. कार्तिक की ये फिल्म इस साल मई के आखिर तक शुरू की जाएगी.

पोस्ट-प्रोडक्शन के चलते रुकी है ‘2.0’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म ‘2.0’ अपने पोस्ट-प्रोडक्शन के चलते रुकी हुई है. फिल्म के निर्देशक इसी कोशिश में हैं कि जल्द से जल्द इस फिल्म का सीजीआई का काम खत्म करें ताकि दर्शक रजनीकांत की इस फिल्म के लिए और इंतजार न करें.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi