live
S M L

2.0: फिल्म का एक और पोस्टर हुआ रिलीज, क्रो मैन बनकर डराने आ रहे हैं अक्षय

इस बार भी फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत चिट्टी के ही किरदार में नजर आएंगे

Updated On: Nov 19, 2018 07:24 PM IST

Arbind Verma

0
2.0: फिल्म का एक और पोस्टर हुआ रिलीज, क्रो मैन बनकर डराने आ रहे हैं अक्षय

अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे इस फिल्म के लिए लोगों में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म निर्माता भी दर्शकों का क्रेज बरकरार रखने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं. फिल्म की रिलीज में अब 10 दिन का ही समय बचा हुआ है, ऐसे में अक्षय ने फिल्म से अपना एक और लुक शेयर किया है.

क्रो मैन का दिखा एक और लुक

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ की रिलीज की तारीख नजदीक आती जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले एक-एक करके इसके पोस्टर्स सामने आ रही हैं. अक्षय कुमार ने फिल्म से एक और लुक शेयर किया है. अक्षय ने फिल्म का नया पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस लुक में अक्षय बेहद खूंखार नजर आ रहे हैं.

रजनीकांत हैं डबल रोल में

आपको बता दें कि, इस बार भी फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत चिट्टी के ही किरदार में नजर आएंगे. ‘रोबोट’ की ही तर्ज पर रजनीकांत फिल्म में डबल रोल में हैं. लेकिन इस बार डैनी की जगह फिल्म में अक्षय कुमार विलेन के तौर पर नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इसी महीने की 29 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi