साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय के बीच की जंग लगता है काफी अच्छी रही है तभी तो सिनेमाघरों से भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. फिल्म को हिंदी में डब किया गया है बावजूद इसके फिल्म का बिजनेस काफी अच्छा रहा है. कोई भी हॉलीडे या त्यौहार फिलहाल में नहीं है लेकिन इसके बावजूद फिल्म को जबरदस्त फायदा हुआ है.
4 दिन में की फिल्म ने इतनी कमाई
सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड्स ध्वस्त ही हो रहे हैं. हालांकि, ये फिल्म प्रभास की ‘बाहुबली’ को मात देने में असमर्थ रही है लेकिन कई दूसरी बड़ी फिल्मों को इसने मात दी है. फिल्म को रिलीज हुआ 4 दिनों का समय बीत चुका है लेकिन फिल्म की कमाई में लगातार इजाफा ही हो रहा है. चौथे दिन फिल्म ने हिंदी में तकरीबन 32 करोड़ का बिजनेस किया है. अब तक इस फिल्म ने केवल हिंदी से तकरीबन 100 करोड़ की कमाई कर ली है.
Early Estimates for #2Point0 (Hindi) - Day 4 Sunday - All-India Nett is looking at ₹ 32 Crs..
A Opening Weekend of ₹ 95 Crs.. A Possibility..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 2, 2018
कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है ये फिल्म
आपको बता दें कि, रजनीकांत और अक्षय कुमार की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर आई है लेकिन फिल्म जिस तरह से कमाई के नए आयाम गढ़ रही है उससे तो यही लगता है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म कई और फिल्मों के रिकॉर्ड्स भी तोड़ सकती है.
राजभवन में हुई इस मीटिंग में पुलवामा हमले के बाद राज्य के लॉ एण्ड ऑर्डर पर चर्चा हुई
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
एक तरफ जहां चीन ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है, वहीं दूसरी तरफ मसूद अजहर को बैन पर रोड़ा अटका रहा है
गूगल पर इस तरह की गलतियों का ये कोई नया या पहला मामला नहीं है. पिछले साल गूगल पर 'idiot' सर्च करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो आती थी
उप राष्ट्रपति ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हमारे फौजी सही समय पर उन्हें सबक सिखाएंगे