सुपरस्टार रजनीकांत को साउथ में यूं ही नहीं भगवान् की तरह पूजा जाता है. इसकी जीती जागती मिसाल है उनकी आने वाली फिल्म ‘2.0’ जिसने रिलीज होने से पहले ही तहलका मचा रखा है. हालांकि, आज ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है लेकिन इस फिल्म को लेकर काफी वक्त से लोगों में क्रेज था. लेकिन जो खबर आपको हम बताने जा रहे हैं, वो बेहद जबरदस्त है.
शो शुरू होने से पहले बिके 1.3 मिलियन टिकिट
अब इसे रजनीकांत का लोगों के सिर पर चढ़ा खुमार न कहें तो क्या कहें? अब भला उनकी फिल्मों के आने से पहले ही इतना धमाल मचा है तो सोचिए कि फिल्म को जब 2-3 दिन बीत जाएंगे तब क्या होगा? खैर, आपको बता दें कि फिल्म का पहला शो शुरू होने से पहले तक इसके 1.3 मिलियन टिकिट बिक चुके हैं. अब आप इसे हमारी तरफ से किया गया मजाक न समझें. हम आपको हकीकत में बता रहे हैं. मशहूर ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि बुक माई शो नाम की वेबसाइट ने इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के दौरान 1.3 मिलियन टिकिट बेच डाले थे. वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी है कि फिल्म ने तमिल रीजन में ‘बाहुबली’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ से भी बेहतरीन एडवांस बुकिंग दर्ज कराई है. रजनीकांत और अक्षय कुमार की ‘2.0’ अब भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन एडवांस बुकिंग दर्ज कराने वाली फिल्म बन गई है.
#BookMyShow has sold 1.2 Million tix so far for #2Point0..
All-time No.2 after #Baahubali2— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 28, 2018
With best adv booking of the year so far in TN, #2Point0 is heading for a Monsterous Opening in TN tomorrow..
TN Govt has allowed 5 shows per day.. 3D version is a revenue booster..— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 28, 2018
शंकर की मेहनत रंग लाई
आपको बता दें कि, फिल्म के रिव्यूज अब तक जितने भी किए गए हैं, वो काफी अच्छे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म के आखिरी 20 मिनट बेहद कमाल के हैं, जिस पर से आपकी नजरें हटेंगी ही नहीं. कुल मिलाकर कहें तो जितनी मेहनत फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने की थी वो आखिरकार सफल होती दिख रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.