राजकुमार राव सफलता के पायदान चढ़ने से रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. राजकुमार ने एशिया पसिफिक अवार्ड 2017 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड अपने नाम कर लिया है. ब्रिसबेन में आयोजित इस अवार्ड फंक्शन में राजकुमार का सम्मान हुआ.
Ain't no one better than @RajkummarRao! Congratulations for winning the best actor award at #APSA2017 for #Newton.pic.twitter.com/2FB3JuPAlu
— Colour Yellow (@cypplOfficial) November 23, 2017
बता दें कि राजकुमार की फिल्म ‘न्यूटन’ को हाल ही में ऑस्कर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया था. इसी के साथ उनकी इस फिल्म को दर्शकों से और क्रिटिक्स से शानदार रिस्पोंस मिला. अपनी परफॉरमेंस से राजकुमार बॉलीवुड ही नहीं अब वर्ल्डवाइड जाने पहचाने जाने लगे हैं.
राजकुमार के साथ ही उनकी फिल्म ‘न्यूटन’ को भी बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवार्ड मिला है.
And the #APSA2017 for Best Screenplay goes to... pic.twitter.com/LOj8vvaMUP
— Asia Pacific Screen Awards (@APScreenAwards) November 23, 2017
अपने अवार्ड स्पीच में राजकुमार ने कहा कि वें सभी अच्छा काम करते हैं बेहतरीन कहानियां बनाते हैं. इस लिए ये पुरस्कार सिनेमा के नाम है. राजकुमार ने अपने इस अवार्ड को अपनी मां के नाम समर्पित किया.
“Let’s keep doing this beautiful work, let’s keep making these wonderful stories. Here’s to cinema!” - @RajkummarRao thanked his late mother for blessing @NewtonTheFilm in his acceptance speech #APSA2017 pic.twitter.com/knbG4jLDqK
— Asia Pacific Screen Awards (@APScreenAwards) November 23, 2017
हैदराबाद में चल रहे 22वें पार्टी कांग्रेस में पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमेटी के लिए रविवार को नए सदस्यों के चयन के बाद महासचिव की घोषणा की गई
पुलिस के मुताबिक आरोपी नेवी अफसर 4 अन्य लड़कियों को भी अश्लील मैसेज भेजता था. उसके पास कई नंबर थे जिनसे वो लड़कियों को परेशान करता था
पोक्सो एक्ट के संशोधन अध्यादेश में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के साथ-साथ मामलों में जांच और सुनवाई की प्रकिया को लेकर भी कुछ अहम बदलाव किए गए हैं.
रविवार को 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 74.40 प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि डीजल का रेट बढ़कर 65.65 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है
डीजीसीए ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. उसने एयरक्राफ्ट ऐक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन बोर्ड को इस घटना की जानकारी दे दी है