सोनम कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की काफी वक्त पहले घोषणा हुई थी. लेकिन अब सुगबुगाहट फिल्म की शूटिंग को लेकर, उनके पोस्टर्स को लेकर और इस फिल्म के टीजर को लेकर हुई है. अब इस फिल्म के बैक-टू-बैक चार पोस्टर्स रिलीज किए गए हैं.
चार पोस्टर्स किए गए रिलीज
सोनम कपूर, राजकुमार राव, अनिल कपूर और जूही चावला जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के चार पोस्टर्स सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिए गए हैं. जिसमें चारों के किरदार फिल्म में कैसे होंगे इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं. वैसे ये पहली बार होगा जब अपने पिता अनिल कपूर के साथ सोनम कपूर स्क्रीन शेयर करेंगी. दोनों की इस फिल्म में जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल सकती है.
For Chatro, life is about having fun and fulfilling her dreams! Watch her in the #ELKDTAL teaser right here- https://t.co/PbpDouQYni@AnilKapoor @sonamakapoor @RajkummarRao @FoxStarHindi @VVCFilms #RajkumarHiraniFilms pic.twitter.com/90kZHUfJ9L
— Juhi Chawla (@iam_juhi) June 28, 2018
Balbir Chaudhary is a man with a heart of gold and a zest for life! Watch him in the #ELKDTAL teaser right here- https://t.co/mAk4MLzQua @sonamakapoor @RajkummarRao @iam_juhi @FoxStarHindi @VVCFilms #RajkumarHiraniFilms pic.twitter.com/vHwUeAZ9Q2
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 28, 2018
Sahil Mirza ki kalam hi uski dost hai. #ELKDTAL @AnilKapoor @sonamakapoor @iam_juhi @FoxStarHindi @VVCFilms #RajkumarHiraniFilms @RajkumarHirani pic.twitter.com/HTwG3ZEDG9
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) June 28, 2018
Sweety Chaudhary: Quiet one | Punjabi | Syaapa Watch her in the #ELKDTAL teaser, coming out in 1 hour. Stay tuned. @AnilKapoor @RajkummarRao @iam_juhi @FoxStarHindi @VVCFilms #RajkumarHiraniFilms pic.twitter.com/zjraENrs57
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) June 28, 2018
इससे पहले टीजर हुआ था रिलीज
फिल्म के इन पोस्टर्स के रिलीज से पहले इसका टीजर रिलीज किया गया था. टीजर में साफ तौर पर ये पता चल रहा है कि ये फिल्म एक धमाकेदार लव स्टोरी है जिसमें सोनम और राजकुमार राव के बीच अच्छी केमिस्ट्री दिखाई देने वाली है. इस फिल्म में अनिल कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘1947: अ लव स्टोरी’ के रोमांटिक गाने ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ को क्रिएट किया जाएगा. इस फिल्म के टीजर के शुरूआत में भी इसके ऑरिजनल गाने को आप सुन सकते हैं. साथ ही टीजर के आखिर में आपको इसके नए वर्जन वाले गाने की धुन सुनाई देगी. काफी वक्त बाद जूही चावला को भी अनिल कपूर के साथ इस फिल्म में देखा जा सकेगा. इस फिल्म का निर्देशन शैली चोपड़ा ने किया है. ये फिल्म 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज की जाएगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.