राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमें कई मंझे हुए कलाकारों ने काम किया है. फिल्म की कहानी एक भूत पर आधारित है. इस फिल्म का ट्रेलर इतना मजेदार है कि आपको डर का अहसास तो नहीं होगा लेकिन मजा बहुत आएगा.
‘स्त्री’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म ‘स्त्री’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म का ये ट्रेलर आपको खूब हंसाने वाला है. हालांकि, ये फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है लेकिन इसमें हॉरर से ज्यादा कॉमेडी ही दिखाई दे रही है. फिल्म में श्रद्धा और राकुमार की जोड़ी कमाल करती हुई दिखाई देगी. ट्रेलर में ये दिखाया गया है कि राजकुमार, श्रद्धा से प्यार करते हैं लेकिन गांव में हर साल सिर्फ एक बार पूजा के मौके पर वो आती है, जिससे शक गहराने लगता है. उस ‘स्त्री’ के बारे में पंकज त्रिपाठी ही सबको बताते हैं.
31 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म 31 अगस्त 2018 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और इसके प्रोड्यूसर हैं दिनेश विजान. जबकि अमर कौशिक ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.