डायरेक्टर अमर कौशिक की नई फिल्म ‘स्त्री’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल दिखा रही है. ये फिल्म हॉरर कॉमेडी है. इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका अदा की है. रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म धुंआदार कमाई कर रही है. ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म की कमाई पर वीक डेज में असर पड़ेगा लेकिन कमाई कम होने की जगह और बढ़ती ही जा रही है.
6 दिन में ‘स्त्री’ ने की जबरदस्त कमाई
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ को रिलीज हुए अभी महज 6 दिन ही बीते हैं लेकिन इस फिल्म की कमाई के आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे आप. इस फिल्म ने अपने 6ठवें दिन भी जबरदस्त कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी देते हुए कहा कि, ‘बुधवार को इस फिल्म ने मंगलवार से भी ज्यादा की कमाई की है. शुक्रवार को इस फिल्म ने 6.83 करोड़, शनिवार को 10.87 करोड़, रविवार को 14.57 करोड़, सोमवार को 9.70 करोड़, मंगलवार को 6.37 करोड़ और बुधवार को इस फिल्म ने 6.55 करोड़ की कमाई की है.’
#Stree is SUPER-STRONG on Day 6... Wed biz is HIGHER than Tue and almost at par with Fri... Truly UNSTOPPABLE... Fri 6.83 cr, Sat 10.87 cr, Sun 14.57 cr, Mon 9.70 cr, Tue 6.37 cr, Wed 6.55 cr. Total: ₹ 54.89 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 6, 2018
एक आत्मा पर आधारित है कहानी
आपको बता दें कि, ये फिल्म एक ऐसी आत्मा पर आधारित है जो पुरुषों से बदला लेती है और उन्हें अंधेरी रात में उठा ले जाती है. इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और विजय राज ने अहम भूमिका अदा की है. एक और खुशखबरी इस फिल्म से जुड़ी हुई सामने ये आ रही है कि फिल्म के निर्माता इस फिल्म के सीक्वल पर जल्द ही काम शुरू कर देंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.