राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ का खुमार लोगों के सिर से अब तक नहीं उतरा है. रिलीज के दिन से ही फिल्म ने कमाई का जो सिलसिला शुरू किया, वो अब तक खत्म नहीं हो पाया है. ये फिल्म आज भी लोगों के सिर चढ़के बोल रही है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई को रोकने वाला कोई है ही नहीं.
‘स्त्री’ की कमाई अब भी बरकरार
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की तकरीबन एक महीने पहले रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ आज भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के अच्छें आंकड़े पेश कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने हाल के ट्वीट में जानकारी दी है कि इस फिल्म ने अपने 33वें दिन 1.24 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इसे मिलाकर अब तक फिल्म की पूरी कमाई 127.42 करोड़ रुपए हो गई है. तरण आदर्श ने लिखा है कि ‘स्त्री’ ने सभी कैलकुलेशन और एस्टिमेट को गलत साबित कर दिया है.
#Stree continues to prove all calculations and estimations wrong... Truly UNSTOPPABLE... [Week 5] Fri 52 lakhs, Sat 88 lakhs, Sun 1.51 cr, Mon 61 lakhs, Tue 1.24 cr. Total: ₹ 127.42 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2018
31 अगस्त को रिलीज हुई थी फिल्म
राजकुमार राव और श्रद्दा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ 31 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म के 33 दिनों की कमाई को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म 140 करोड़ रुपए का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी. इस फिल्म की सफलता को देखते हुए निर्माताओं ने ये फैसला किया है कि वो जल्द ही ‘स्त्री 2’ लेकर सामने आएंगे.
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तीसरे गठबंधन का भी एक ही नारा है 'मोदी हटाओ' यानी मुद्दा वही जो यूपीए का है
श्रीदेवी पिछले साल परिवार की एक शादी में शिरकत करने दुबई गई थीं, जहां बाथटब में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट