live
S M L

Box Office report: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ ने मचाया धमाल

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ बहुत जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है

Updated On: Sep 05, 2018 10:40 PM IST

Arbind Verma

0
Box Office report: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ ने मचाया धमाल

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कमाई के नए-नए आकंड़े पेश कर रही है. ये फिल्म राजकुमार के करियर की बेस्ट फिल्म साबित होती हुई नजर आ रही है क्योंकि रिलीज के महज 5 दिनों के भीतर ही इस फिल्म ने 48.34 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.

राजकुमार राव की स्त्री ने मचाया धमाल

राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ ने रिलीज के दिन ही सिनेमाघरों में बंपर ओपनिंग की. इससे पहले की तीन और फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के अच्छे आंकड़े पेश किए थे. ‘स्त्री’ ने साल 2018 की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. श्रद्धा की फिल्म ने पहले ही सप्ताह में वो कर दिखाया है जो अब तक की रिलीज हुई फिल्में नहीं कर पाई हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े पेश किए हैं. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानि शुक्रवार को 6.83 करोड़ रुपए कमाए, शनिवार को 10.87 करोड़, रविवार को 14.57 करोड़, सोमवार को 9.70 करोड़ और मंगलवार को 6.37 करोड़. इस फिल्म की अब तक की कुल कमाई 48.34 करोड़ रुपए हो गई है, वो भी महज 5 दिनों के भीतर.

जल्द हो सकती है 100 करोड़ी क्लब में शामिल

ट्रेड पंडित ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ बहुत जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi