live
S M L

Box Office Report: जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा छूने को तैयार है राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री'

अब ये उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी

Updated On: Sep 07, 2018 05:43 PM IST

Arbind Verma

0
Box Office Report: जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा छूने को तैयार है राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री'

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ पिछले शुक्रवार को ही रिलीज हुई है. रिलीज के दिन से लेकर अब तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. अमर कौशिक की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को लोगों ने हाथों-हाथ लिया है. ये फिल्म लगातार कमाई के ऐसे-ऐसे आंकड़े पेश कर रही है जो बेहद चौंकाने वाले हैं.

60 करोड़ से ज्यादा की हुई कमाई

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ ने गुरूवार तक 60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इसके बाद अब ये उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी. रिलीज के दिन यानि शुक्रवार को इस फिल्म ने 6 करोड़ से ज्यादा कमाए थे. शनिवार को 10.87 करोड़, रविवार को 14.57 करोड़, सोमवार को 9.70 करोड़, मंगलवार को 6.37 करोड़, बुधवार को 6.55 करोड़ और गुरूवार को इस फिल्म ने 5.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. यानि अब तक की कुल कमाई की अगर बात करें तो इस फिल्म ने कुल 60.39 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के आंकड़े जारी किए हैं.

तीन और फिल्में हुई हैं रिलीज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ‘स्त्री’ की रिलीज के महज एक सप्ताह बाद यानि शुक्रवार के ही दिन तीन फिल्में ‘पलटन’, ‘लैला मजनूं’ और ‘गली गुलियां’ रिलीज हुई है लेकिन इन तीनों फिल्मों से राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ को कोई भी नुकसान होता दिखाई नहीं दे रहा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi