live
S M L

Life In A Metro: फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, 80 के दशक वाले लुक में दिखे राजकुमार-फातिमा

राजकुमार राव ने खुद ही इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है

Updated On: Jan 18, 2019 08:40 AM IST

Arbind Verma

0
Life In A Metro: फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, 80 के दशक वाले लुक में दिखे राजकुमार-फातिमा

अनुराग बसु की फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ के सीक्वल की पहली झलक सामने आ गई है. इस नई तस्वीर में राजकुमार राव और फातिमा सना शेख नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों का लुक बेहद अलग नजर आ रहा है. इस तस्वीर में राजकुमार राव और फातिमा सना शेख का लुक 80 के दशक वाला लग रहा है.

फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने

अनुराग बसु की आने वाली फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ के सीक्वल का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस पहले लुक में राजकुमार राव और फातिमा सना शेख नजर आ रहे हैं. राजकुमार राव ने खुद ही इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए राजकुमार राव ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘बहुत जल्दी सामने आएंगे आप लोगों के. तब तक के लिए एक झलक. #AnuragBasu sir’s next with @fattysanashaikh’

कई दिग्गज आएंगे फिल्म में नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अभिषेक बच्चन, परिणीति चोपड़ा, पंकज त्रिपाठी और आदित्य रॉय कपूर जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं. इस फिल्म में कई कहानियां होंगी और फिल्म का जॉनर भी काफी अलग होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi