live
S M L

आमिर खान के फैंस के लिए है बड़ी खुशखबरी, ‘3 इडियट्स’ सीक्वल को लेकर आई ये खबर

फिल्म ‘संजू’ को निर्देशित करनेवाले राजकुमार हिरानी ने ही आमिर की इस फिल्म का निर्देशन किया था

Updated On: Jun 20, 2018 06:43 PM IST

Akash Jaiswal

0
आमिर खान के फैंस के लिए है बड़ी खुशखबरी, ‘3 इडियट्स’ सीक्वल को लेकर आई ये खबर

आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ (2009) उनकी सबसे बेहतरीन और ब्लॉक बस्टर हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने न केवल भारत में बल्कि चीन समेत दुनियाभर में अपना डंका बजाय और शानदार सफलता हासिल की. खास बात ये थी कि इस फिल्म की गाढ़ी कमाई तो हुई ही साथ ही क्रिटिक्स से भी बढ़िया रिस्पोंस मिला.

अब सुनने में आया है कि इस फिल्म को डायरेक्ट करनेवाले राजकुमार हिरानी अब इस फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट की मानें तो राजकुमार हिरानी ने अपने हालिया मीडिया इंटरव्यू में बताया कि वो ‘3 इडियट्स सीक्वल’ के स्क्रिप्ट पर लेखक अभिजात जोशीके साथ काम कर रहे हैं.

हालांकि उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी किसी भी जानकारी को शेयर करने से मना कर दिया लेकिन उन्होंने ये बात साफ कर दिया है कि फिल्म ‘संजू’ के बाद वो ‘मुन्ना भाई सीक्वल’ पर काम करेंगे और इसके बाद ही ‘3 इडियट्स’ सीक्वल का काम संभालेंगे.

बात करें फिल्म ‘संजू’ की तो ये फिल्म 29 जून को सभी नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi