live
S M L

#Sanju: बॉक्स ऑफिस पर 21 दिनों में ही पीछे छोड़ी कई बड़ी फिल्में, इन्हें चटाई धूल

रमबीर कपूर की फिल्म 'संजू' ने केवल 21 दिनों में 326.80 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और इसी के साथ ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है

Updated On: Jul 21, 2018 12:14 PM IST

Arbind Verma

0
#Sanju: बॉक्स ऑफिस पर 21 दिनों में ही पीछे छोड़ी कई बड़ी फिल्में, इन्हें चटाई धूल

रणबीर कपूर की फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा रहा है. इस फिल्म की कमाई से बेपरवाह रणबीर अपनी अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग बुल्गारिया में कर रहे हैं. लेकिन 3 हफ्ते रिलीज के बीत जाने के बाद भी राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ की कमाई में कोई कमी नहीं आई है.

21 दिनों में की इतनी कमाई

रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ को रिलीज हुए केवल 21 दिनों का ही वक्त गुजरा है लेकिन इस फिल्म ने इतने ही दिनों में वो कर दिखाया है जो बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में नहीं दिखा पाईं. इस फिल्म ने केवल 21 दिनों में 326.80 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और इसी के साथ ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. इसके साथ ही ‘संजू’ ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रणबीर कपूर की ये फिल्म बॉलीवुड की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. इससे पहले ये खिताब सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के नाम था जिसने साल 2015 में 320 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.

संजू के सामने खड़ी है टाइगर जिंदा है

अभी हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ के सामने चट्टान बनकर खड़ी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 339.16 करोड़ रुपए की कमाई की थी. अब इस फिल्म का रिकॉर्ड ‘संजू’ तोड़ पाती है या नहीं ये कुछ दिनों में ही पता चल जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi