live
S M L

फैंस की रजनीकांत से गुहार: राजनीति में उतरो, तमिलनाडु को बचा लो

रजनीकांत राजनीति में कदम रखेंगे या नहीं इस बात को लेकर अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्मा.

Updated On: Apr 02, 2017 12:51 PM IST

FP Staff

0
फैंस की रजनीकांत से गुहार: राजनीति में उतरो, तमिलनाडु को बचा लो

सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति में कदम रखेंगे या नहीं इस बात को लेकर अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्मा गया है. उनके फैंस के लिए रजनीकांत किसी भगवान से कम नहीं है और ऐसे में फैंस अपने हीरो रजनीकांत से राजनीति में शामिल हो कर तमिलनाडु को बचाने की गुहार लगा रहे हैं.

हालांकि रजनीकांत के करीबी सूत्रों का कहना है ये महज अफवाह है और ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है.

चेन्नई के कोडामबक्कम इलाके में राघवेंद्र मंडपम के बाहर रजनीकांत के फैंस इकट्ठा हुआ हैं और वह लगातार सुपरस्टार से राजनीति में आने की मांग कर रहे हैं.

वहीं रजनीकांत के प्रवक्ता ने बताया कि फैंस एससोसिएशन अपनी सालाना बैठक कर रही है. हर एक डिस्ट्रिक्ट लेवल के फैन मेंबर्स को चेन्नई आने का मौका दिया जाएगा, लेकिन रजनीकांत उनसे मिलेंगे या नहीं इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

रजनीकांत के फैंस पिछले 20 सालों से अपने सुपरस्टार से राजनीति में आने का आग्रह कर रहे हैं, क्योंकि कई राजनीतिक दल रजनीकांत की बेहिसाब लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने को लेकर एक दूसरे से होड़ में हैं.

लेकिन माना जा रहा है हर बार की तरह इस बार की भी कहानी वही रहेगी, जोकि 20 सालों से चलती आ रही है और फैंस को एक बार फिर निराश लौटना पड़ेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi