live
S M L

PHOTO: फिल्म ‘2.0’ से चिट्टी  रोबोट उर्फ रजनीकांत का शानदार लुक

एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने लौट आया है चिट्टी रोबोट लेकिन इस बार एक नए अंदाज में

Updated On: Nov 04, 2017 01:36 PM IST

Akash Jaiswal

0
PHOTO: फिल्म ‘2.0’ से चिट्टी  रोबोट उर्फ रजनीकांत का शानदार लुक

एस शंकर की फिल्म ‘2.0’ को लेकर हर तरफ इसके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. ये फिल्म और भी ग्रैंड होनेवाली है क्योंकि इस बार फिल्म में रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार भी नजर आएंगे. मेकर्स द्वारा जारी किए गए फिल्म के मेकिंग वीडियोज में हमें अक्षय और रजनीकांत के लुक की एक झलक देखने को मिली. अब इस फिल्म का एक नया पोस्टर सामने आया है.

Rajinikanth as chitti robot new

फिल्म के इस पोस्टर में आधुनिक रोबोट के गेट-अप में सजे रजनीकांत एक दम मजेदार लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनका ये लुक असल में फिल्म के एक सॉन्ग के लिए है. ये गाना रजनीकांत और एमी जैक्सन पर फिल्माया जाएगा.

Rajnikanth with Akshay Kumar

बता दें कि हाल ही में इसके मेकर्स ने दुबई के बुर्ज खलीफा में इसका ग्रैंड म्यूजिक लॉन्च आयोजित किया था. इसके म्यूजिक लॉन्च पर ही मेकर्स ने करीब 15 करोड़ रुपए फूंक डाले. इससे भी इस फिल्म के हैवी बजट का अंदाजा लगाया जा सकता है.

इससे पहले फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म से कुछ और लुक पोस्टर भी रिवील किए थे. फिल्म ‘2.0’ अगले साल 25 जनवरी के मौके पर अक्षय की दूसरी फिल्म ‘पैडमैन’ के साथ रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi