live
S M L

PHOTOS: 15 करोड़ में लॉन्च हो रहा है रजनीकांत-अक्षय कुमार की ‘2.0’ का म्यूजिक

इस इवेंट पर ए आर रहमान अपना लाइव परफॉरमेंस देकर इसे और भी ग्रैंड बनाएंगे

Updated On: Oct 27, 2017 04:05 PM IST

Akash Jaiswal

0
PHOTOS: 15 करोड़ में लॉन्च हो रहा है रजनीकांत-अक्षय कुमार की ‘2.0’ का म्यूजिक

रजनीकांत और अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्म ‘2.0’ का ग्रैंड म्यूजिक लॉन्च आज दुबई के बुर्ज खलीफा में होना है. इस लॉन्च को सफल बनाने के लिए फिल्म की टीम पहले ही दुबई पहुंच चुकी है. रजनीकांत भी हेलीकाप्टर से एमी जैक्सन के साथ इस पहुंच गए हैं.

rajinikanth

Akshay Kumar with A R Rahman

इस लॉन्च को लेकर गुरुवार को एक प्री-लॉन्च इवेंट रखा गया जहां फिल्म की टीम मीडिया से मुखातिब हुई.

Akshay Kumar film 2

बता दें कि इस फिल्म के म्यूजिक लॉन्च पर करीब 15 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इस फिल्म का ओवरऑल बजट 400 करोड़ का है. इसी के साथ ये इतनी हाई बजट में बनी पहली एशियाई फिल्म बन गई है जिसे वर्ल्डवाइड 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा.

robot 2 team

इसके मेकर्स ने फिल्म के म्यूजिक लॉन्च की जानकारी देने के लिए इसका एक पोस्टर भी जारी किया है.

WhatsApp Image 2017-10-27 at 11.16.58 AM

इस फिल्म की खासियत ये भी है कि इस फिल्म को 3डी में शूट किया गया है.

Akshay Kumar in 2

फिल्म में अक्षय कुमार विलन का रोल निभाते दिखाई देंगे.

Rajnikanth with Akshay Kumar

फिल्म के लॉन्च पर रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन के साथ ही संगीतकार ए आर रहमान और इसके निर्देशक एस. शंकर भी उपस्थित होंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi