रजनीकांत और अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्म ‘2.0’ का ग्रैंड म्यूजिक लॉन्च आज दुबई के बुर्ज खलीफा में होना है. इस लॉन्च को सफल बनाने के लिए फिल्म की टीम पहले ही दुबई पहुंच चुकी है. रजनीकांत भी हेलीकाप्टर से एमी जैक्सन के साथ इस पहुंच गए हैं.
2.0 flying high......Skydiving over palm Jumeirah in Dubai....above 10000 feet..... pic.twitter.com/wFfxqrm9la
— Raju Mahalingam (@rajumahalingam) October 26, 2017
Dance dance dance!!! Getting ready for #2point0AudioLaunch
Water dance on one side, rehearsal on the another. #2point0#EMAAR pic.twitter.com/P1DwR6wpF6
— 2.0 (@2Point0movie) October 26, 2017
इस लॉन्च को लेकर गुरुवार को एक प्री-लॉन्च इवेंट रखा गया जहां फिल्म की टीम मीडिया से मुखातिब हुई.
बता दें कि इस फिल्म के म्यूजिक लॉन्च पर करीब 15 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इस फिल्म का ओवरऑल बजट 400 करोड़ का है. इसी के साथ ये इतनी हाई बजट में बनी पहली एशियाई फिल्म बन गई है जिसे वर्ल्डवाइड 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा.
इसके मेकर्स ने फिल्म के म्यूजिक लॉन्च की जानकारी देने के लिए इसका एक पोस्टर भी जारी किया है.
इस फिल्म की खासियत ये भी है कि इस फिल्म को 3डी में शूट किया गया है.
फिल्म में अक्षय कुमार विलन का रोल निभाते दिखाई देंगे.
फिल्म के लॉन्च पर रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन के साथ ही संगीतकार ए आर रहमान और इसके निर्देशक एस. शंकर भी उपस्थित होंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.