live
S M L

Birthday: राजेश खन्ना के जन्मदिन पर बेटी ट्विंकल खन्ना ने शेयर की 'काका' के स्टारडम से जुड़ी एक खास तस्वीर,

राजेश खन्ना अपने जमाने के सुपरस्टार थे. जैसा स्टारडम उन्होंने देखा वैसा शायद ही किसी ने कभी देखा होगा. लोग उनके बारे में बात करते हुए कहते थे की ''ऊपर आका और निचे काका'' जो बहुत बड़ी बात है.

Updated On: Dec 29, 2018 01:30 PM IST

Ankur Tripathi

0
Birthday: राजेश खन्ना के जन्मदिन पर बेटी ट्विंकल खन्ना ने शेयर की 'काका' के स्टारडम से जुड़ी एक खास तस्वीर,

बॉलीवुड के काका यानी बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर राजेश खन्ना की बेटी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने उनके लिए एक खास पोस्ट को शेयर किया है. जी हां इस पोस्ट में ट्विंकल ने राजेश खन्ना की एक तस्वीर को साझा किया है. इसके साथ ही उन्होंने ने एक किस्सा भी साझा किया है. देखिए ये खास पोस्ट

ट्विंकल ने काका की एक पुरानी तस्वीर को साझा किया है इस तस्वीर में काका अपने जवानी के दिनों में नजर आरहे हैं. जहां ये तस्वीर भी उनके जन्मदिन की ही है. जिसमें राजेश खन्ना अपने बंगले की बालकनी में खड़े होकर सामने खड़ी भीड़ का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए उनके बेटी ट्विंकल ने लिखा '' जब मैं छोटी थी तब पापा के जन्मदिन वाले दिन कई फुल ट्रक भर कर आया करते थे उस वक़्त में सोचती थी की ये सब फुल मेरे लिए आते हैं''

[ यह भी पढ़ें : Gift: सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने भाईजान को बर्थडे पर दिया यह खास तोहफा, पढ़ें ]

ट्विंकल अपने पिता के हमेशा से करीब थीं. जहां वो हर साल पिता का जन्मदिन मानती थीं. राजेश खन्ना अपने जमाने के सुपरस्टार थे. जैसा स्टारडम उन्होंने देखा वैसा शायद ही किसी ने कभी देखा होगा. लोग उनके बारे में बात करते हुए कहते थे की ''ऊपर आका और निचे काका'' जो बहुत बड़ी बात है. वहीं काका अपने जमाने के महिलाओं में खूब प्रचलित थे. जहां सभी उनके चरम और अदा पर फिदा हो जाया करती थीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi